सीबीएसई की बारहवीं के नतीजे में ग‌र्ल्स ने चार फीसदी की दर्ज की बढ़त

परीक्षा में शामिल होने, अनुपस्थिति और हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन

ALLAHABAD: सीबीएसई इंटर के रिजल्ट में पिछले सालों की तरह से इस बार भी ग‌र्ल्स की बादशाहत रही। इलाहाबाद परिक्षेत्र के रिजल्ट में शिखर पर चार लड़कियां हैं। ओवर ऑल रिजल्ट की बात करें तो इसमें भी आधी आबादी की चमक के आगे कोई टिक ना सका। ओवरऑल रिजल्ट में छात्रों को चार फीसद के अंतर से ग‌र्ल्स ने पछाड़ा। परीक्षा में शामिल होने और अनुपस्थित होने के मामले में भी ग‌र्ल्स का प्रदर्शन बेहतर रहा।

60

जिले हैं सीबीएसई के इलाहाबाद रीजन में

75.06

फीसद रीजन में रहा रिजल्ट

75.10

प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल रहीं

71.10

प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए

01

लाख 20 हजार 907 परीक्षार्थी इलाहाबाद परिक्षेत्र में पंजीकृत थे

77

हजार 642 छात्र व 43 हजार 265 छात्राएं इनमें शामिल

2751 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान रहे अनुपस्थित

2245

छात्र और महज 506 छात्राएं हुई अनुपस्थित

15340

परीक्षार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे

10

हजार 791 छात्र व 4549 छात्राएं कंपार्टमेंट परीक्षा में

14

हजार 79 फेल हुए हैं

10917

छात्र और 3162 छात्राएं फेल होने वालों में शामिल

बॉक्स

सूबे के 15 जिले देहरादून रीजन में

इलाहाबाद परिक्षेत्र में पहले 51 जिले थे, 2017 की परीक्षा में नौ जिले और शामिल हुए इससे संख्या बढ़कर 60 हो गई। पश्चिम यूपी के 15 जिलों बदायूं, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, हापुड़, जेपी नगर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल व शामली का परिणाम देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से जारी किया जाता है। बरेली मंडल इलाहाबाद में शामिल हो गया है।