GORAKHPUR: सीबीएसई की 9वीं व 11वीं की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार से ही शुरू हो गई है जो 31 अक्टूबर तक होगी। यदि आपने इस बीच 150 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो जैसे-जैसे देर होती जाएगी, लेट फाइन बढ़ती जाएगी और लेट फाइन के साथ नवंबर लास्ट तक यह रकम 35 गुनी हो जाएगी। अभी तक लेट फाइन 20 गुनी तक ही थी। सीबीएसई के इस नए नियम का असर यह है कि स्कूलों की तरफ से आनन-फानन में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

 

- 75 स्कूल हैं जिले में सीबीएसई के

- 23,453 स्टूडेंट्स हैं नौवीं में

- 17,342 स्टूडेंट्स हैं 11वीं में

 

रजिस्ट्रेशन के लिए यह जरूरी

- स्टूडेंट का नाम

- पिता का नाम

- एड्रेस प्रूफ

- आधार नंबर

- डेट ऑफ बर्थ

- क्लास एर्थ की मा‌र्क्सशीट

 

इस तरह करना है रजिस्ट्रेशन

- सीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूल www.cbse.nic.in पर जाएंगे।

- बोर्ड की तरफ से दिए गए यूजर आईडी व एफिलिएशन पासवर्ड के जरिए लॉगइन करेंगे।

- दिए गए फॉर्मेट में एक-एक बच्चे की डिटेल देंगे और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करेंगे।

- न्यू एफिलिएटेड स्कूल सीधे इलाहाबाद स्थित रीजनल ऑफिस से संपर्क करेंगे।

 

 

हेल्प लाइन नंबर

1800-11-8002

 

 

एग्जामिनेशन फीस डेट

- 150 रुपए फीस - 26 से सितंबर से 31 अक्टूबर तक लास्ट डेट

- 650 रुपए लेट फीस - 1 नवंबर से 7 नवंबर तक

- 1150 रुपए लेट फीस -8 नवंबर से 14 नवंबर तक

- 2150 रुपए लेट फीस - 15 नवंबर से 21 नवंबर तक

- 5150 रुपए लेट फीस - 22 नवंबर से 28 नवंबर तक

 

सीबीएसई की तरफ से कक्षा 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट कर दी गई है। जो जितना लेट करेगा, उसको उतना ही अधिक फाइन भरना होगा। इसलिए निर्धारित समय में रजिस्ट्रेशन कराकर इससे बचा जा सकता है।

- दीपिका अरोड़ा,को-आर्डिनेटर, सीबीएसई