-दसवीं व बारहवीं का एग्जाम कल से, नकल रोकने को आठ टीम

-एक फ्लाइंग स्क्वॉड के जिम्मे तीन सेंटर्स, तैयारी अंतिम दौर में

-10वीं व 12वीं में 20266 परीक्षार्थियों के लिए बने 23 सेंटर्स

VARANASI

सीबीएसई के दसवीं व बारहवीं का एग्जाम नौ मार्च से स्टार्ट होगा। हालांकि दसवीं में मुख्य पेपर की परीक्षाएं दस मार्च से शुरू हो रही हैं। दसवीं व बारहवीं के ख्0,ख्म्म् परीक्षार्थियों के लिए टोटल ख्फ् सेंटर्स बनाए गए हैं। एग्जाम के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। वहीं परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए प्रिंसिपल की आठ टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में चार स्कूल्स के प्रिंसिपल शामिल किए गए हैं। एक फ्लाइंग स्क्वॉड के हवाले तीन सेंटर्स हैं।

बड़े पेपर में मिलेगा पर्याप्त समय

सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर व डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रिंसिपल वीके मिश्र ने बताया कि लास्ट ईयर के मुकाबले इस साल डिस्ट्रिक्ट में दसवीं व बारहवीं में दो हजार परीक्षार्थी बढ़े हैं। क्लास क्ख् की परीक्षाएं ख्9 अप्रैल और क्लास क्0 की परीक्षाएं क्0 अप्रैल को समाप्त हो रही हैं। परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए बोर्ड ने बड़े सब्जेक्ट के पेपर में पर्याप्त गैप दिया है।

होम एग्जाम में परीक्षार्थी अधिक

दसवीं में ज्यादातर परीक्षार्थी होम एग्जाम का ऑप्शन भरे हैं। ऐसे में गृह परीक्षाओं में करीब बीस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बता दें कि नेक्स्ट सेशन से ऑप्शन समाप्त हो जाएगा। सीबीएसई ने नेक्स्ट सेशन से दसवीं में भी बोर्ड का एग्जाम अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में सेशन ख्0क्7-क्8 के स्टूडेंट को होम एग्जाम का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

परीक्षार्थियों की संख्या

दसवीं: भ्क्फ्क्

बारहवीं : क्भ्क्फ्भ्

टाइम : सुबह क्0.फ्0 से दोपहर क्.फ्0 बजे तक

सेंटर्स के नाम

-सेंट्रल ¨हदू बॉयज स्कूल, कमच्छा

-सेंट्रल ¨हदू ग‌र्ल्स स्कूल, कमच्छा

-केंद्रीय विद्यालय, डीएलडब्ल्यू

-केंद्रीय विद्यालय, बीएचयू

-केंद्रीय विद्यालय, फ्9 जीटीसी

-संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल,

-सनबीम इंग्लिश स्कूल, भगवानपुर

-लिटिल फ्लावर स्कूल, ककरमत्ता

-तुलसी विद्या निकेतन

-ग्लेनहिल स्कूल, मंडुआडीह

-हरमन जेमिनर स्कूल, चौबेपुर

-गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर

-डालिम्स सनबीम स्कूल, रोहनिया

-इंटरनेशनल ¨हदू स्कूल, नगवां

-सनबीम स्कूल, लहरतारा

-एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर

-सनबीम एकेडमी, सामनेघाट

-सनबीम स्कूल, वरुणा

-दयावती मोदी एकेडमी, रामनगर

-हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल, खजुरी

-स्वामी हरसेवानंद स्कूल, गड़वाघाट

-द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखरी

-ज्ञान दीप इंग्लिश स्कूल, लालपुर

---------------------

क्लास क्ख् का एग्जाम

09 मार्च : अंग्रेजी (इलेक्टिव और कोर)

क्लास क्0 का एग्जाम

क्0 मार्च : हिंदी (कोर्स ए और बी)