1 फरवरी से स्टार्ट हुई हेल्पलाइन

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन की शुरुआत 1 फरवरी से कर दी है। 17 अप्रैल तक चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेंड काउंसलर्स और सीबीएसई से एफिलिएटेड टॉप मोस्ट स्कूल के प्रिंसिपल्स स्टूडेंट्स की क्वेरीज को सॉल्व करेंगे। इसमें इस साल 59 प्रिंसिपल और ट्रेंड काउंसलर्स शामिल किए गए हैं। इनमें से 49 काउंसलर्स इंडिया के डिफरेंट प्लेसेज में होंगे, जबकि 10 एक्सपट्र्स नेपाल, साउदी अरबिया, जापान, यूएई और कुवैत के स्टूडेंट्स की क्वेरीज का जवाब देंगे।

सेंट्रलाइज टॉल फ्री एक्सेस इन इंडिया

सीबीएसई की जारी हेल्पलाइन पर इंडिया के किसी भी कोने से आसानी से कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। सीबीएसई के पीआरओ रामा शर्मा द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया है कि इस टॉल फ्री नंबर पर इंडिया में कहीं से भी कॉन्टैक्ट किया जा सकता है। 1800 11 8004 पर कॉल करने के बाद जनरल क्वेरीज को ऑपरेटर्स अपने लेवल से सॉल्व करेंगे। वहीं किसी बड़ी टेंशन और स्ट्रेस होने की कंडीशन में स्टूडेंट्स को काउंसलर्स या प्रिंसिपल से बात करने का मौका मिलेगा। वहीं स्पेशली एबल्ड स्टूडेंट्स की क्वेरीज और उत्सुकता को भी शांत किया जाएगा।

ऑनलाइन काउंसिलिंग का भी मौका

टॉल फ्री नंबर के साथ ही सीबीएसई ने ऑनलाइन काउंसिलिंग की व्यवस्था भी कर रखी है। सीबीएसई वेबसाइट पर चेयरमैन से इंटरैक्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रोफेसर, डायरेक्टर (एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग और इनोवेशन) के साथ एग्जामिनेशन कंट्रोलर ऑनलाइन कांउसिलिंग में हेल्प करेंगे। काउंसिलिंग क्वेरीज के लिए directoracad.cbse@nic.in, mcsharma2007@rediffmail.com पर मेल कर सकते हैं।

सीबीएसई ने स्टूडेंट्स की एग्जामिनेशन क्वेरीज और स्ट्रेस दूर करने के लिए हेल्पलाइन जारी की है। इसमें टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर या ऑनलाइन काउंसिलिंग के थ्रू क्वेरीज को दूर किया जा सकता है।

- रीमा श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, स्प्रिंगर लोरेटो

National News inextlive from India News Desk