- देश के सभी इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स एक साथ पार्टिसिपेट कर मिजाइल मैन को देंगे श्रद्धांजलि

- तीन कैटेगरी में होगा कॉम्प्टीशन, हर कैटेगरी की टॉप 36 एंट्रीज को मिलेगा अवार्ड

- पोएट्री, ड्राइंग, एस्से किसी भी मोड में भेज सकते हैं एंट्री

GORAKHPUR: देश में चाचा नेहरू के बाद अगर बच्चों के लिए कोई फेवरेट हुआ है, तो वह है मिसाइल मैन डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम। बच्चों के हमेशा फेवरेट रहे कलाम को सलाम करने के लिए सीबीएसई ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत स्टूडेंट्स के पास 15 अक्टूबर तक का मौका है, इस दौरान वह अपने फेवरेट डॉ। कलाम के बारे में अपनी फीलिंग एक्सप्रेस कर न सिर्फ उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं, बल्कि विनर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। सीबीएसई टॉप 36 एंट्रीज को सम्मानित भी करेगी।

तीन ग्रुप में होगा कॉम्प्टीशन

सीबीएसई ने वेबसाइट पर सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्टूडेंट्स को इसके लिए इनवाइट किया है। डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम पर बेस्ड इस कॉम्प्टीशन में स्टूडेंट्स को अपनी फीलिंग एस्से, पोएट्री और ड्राइंग के तौर पर एक्सप्रेस करनी है। तीन कैटेगरी में होने वाली इस कॉम्प्टीशन के लिए गाइडलाइंस सीबीएसई की वेबसाइट cbseacademic.in/circulars.html पर मौजूद है। इसका लिंक सिर्फ एक दिन ओपन होगा। स्टूडेंट्स अपनी एंट्रीज को दिए गए फॉर्म में भरकर वॉट्सएप, जेपीजी इमेज के जरिए सीबीएसई को भेज सकते हैं।

15 अक्टूबर को ओपन होगा लिंक

सीबीएसई की ओर से ऑर्गनाइज इस कॉम्प्टीशन का लिंक सिर्फ एक दिन के लिए 15 अक्टूबर को ही ओपन होगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को अपनी एंट्री सीबीएसई से शेयर करनी है। इसमें फ‌र्स्ट ग्रुप में क्लास फ‌र्स्ट से फिफ्थ, सेकेंड ग्रुप में क्लास सिक्थ से एर्थ और थर्ड ग्रुप में क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है। सभी एंट्रीज को भेजने के लिए अलग-अगल वाट्सएप नंबर दिए गए हैं।

Classes: 1st to 5th

Participants may submit Essay (250 words)/ Poem/ Drawing on:

Dr। A.P.J। Abdul Kalam came into my dream and told me about

Classes: 6th to 8th

Participants may submit Essay (500 words)/ Poem/ Drawing on:

I will always remember Dr। AP.J.Abdul Kalam for

Classes: 9th to 12th

Participants may submit Essay (700 words)/ Poem/Drawing on:

What can I do to fulfill Dr। A। P। J .Abdul Kalam’s visions for India?

यह हैं वॉट्सएप नंबर

For Classes I to V - 7065963925

For Classes VI to VIII - 7065963926

For Classes IX to XII - 7065963927

the link to be made available on www.cbseacademic.in