--CBSE बारहवीं का एग्जाम आज से

-डिस्ट्रिक्ट में 23 सेंटर्स, कई सेंटर्स

पर देर रात तक पूरी हुई तैयारी

-दसवीं का मेन एग्जाम कल

से, पहले दिन हिंदी का पेपर

VARANASI

सीबीएसई दसवीं व बारहवीं का एग्जाम नौ मार्च से स्टार्ट होगा। पहले दिन बारहवीं में इंग्लिश का पेपर है। हालांकि दसवीं के मुख्य पेपर का एग्जाम क्0 मार्च से स्टार्ट हो रहा है। दसवीं में दस मार्च को ¨हदी का एग्जाम है। वहीं परीक्षार्थियों को सेंटर्स पर एग्जाम स्टार्ट होने के एक घंटा पहले बुलाया गया है। जबकि एग्जाम हॉल में एंट्री फ्0 मिनट पहले मिलेगी।

ख्फ् सेंटर्स पर ख्0ख्म्म् देंगे एग्जाम

दसवीं व बारहवीं के ख्0ख्म्म् परीक्षार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट में ख्फ् सेंटर्स बनाए गए हैं। देर शाम तक एग्जाम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई। तीन सेंटर्स पर पोलिंग सेंटर्स बनाए गए थे। ऐसे में इन सेंटर्स पर देर रात तक एग्जाम की तैयारी चलती रही। बोर्ड के ऑफिसर्स के मुताबिक इन सेंटर्स पर डेस्क स्लिप रात में ही चस्पा कर दिए गए हैं।

स्टूडेंट की संख्या

दसवीं : भ्क्फ्क्

बारहवीं : क्भ्क्फ्भ्

टाइम: सुबह क्0.फ्0 से दोपहर क्.फ्0 बजे तक

प्वाइंट टू बी नोटेड

-टाइम से पहुंचे सेंटर पर, निर्धारित स्थान पर ही बैठकर दें एग्जाम।

-सीबीएसई में पेपर पढ़ने के लिए क्भ् मिनट का अलग से समय मिलता है। अत: ध्यानपूर्वक पहले प्रश्नपत्रों को पढ़ें और टाइम डिविजन का निर्धारण कर लें।

-यथा संभव क्रमवार प्रश्नपत्रों को करें हल।

- जिन प्रश्नों के उत्तर याद हों उन्हें पहले लिखने का करें प्रयास। साथ ही प्रश्न संख्या का अनिवार्य रूप से करें उल्लेख।

-यदि प्रश्न में कई खंड हो तो सभी खंडों के उत्तर एक साथ ही लिखें।

-प्रश्नों के उत्तर अत्यधिक बड़ा न लिखकर जितना आवश्यक हो उतना ही लिखें और टू दी प्वॉइंट ही उत्तर देने का करें प्रयास।

-किसी प्रश्नों को न छोड़ें। जितना उत्तर आपको समझ में आ रहा हो, उतना अवश्य लिखें। स्टेप मार्किंग में लाभ।

-उत्तर लिखते समय आवश्यकतानुसार फ्लो चार्ट व डायग्राम्स को अवश्य बनाएं। यह आपके उत्तर को प्रभावी बनाते हैं और साथ ही इन पर पूर्ण अंक भी मिलते हैं।

-डायग्राम्स की लेवलिंग करना न भूलें क्योंकि बिना लेवलिंग के डायग्राम्स का मूल्यांकन नहीं होता है।

-वैल्यू बेस प्रश्नों को हल करते समय पाजिटिव रिस्पांस देना चाहिए। क्योंकि प्राय: इनमें निगेटिव रिस्पांस के प्रश्न नहीं आते। इन प्रश्नों के उत्तर धैर्यपूर्वक अपनी जानकारी के अनुसार लिखें।

-टाइम मैनेजमेंट बेहद जरूरी। अन्यथा आते प्रश्न भी छूटने का खतरा।

-उत्तरों को पुन: पढ़ने के लिए कम से कम क्भ् मिनट का समय अवश्य रखें। अन्त में एक बार मिला लें कि आपने सभी प्रश्न हल कर लिए हैं और उनके उत्तर सही क्रम में लिखे हैं।