सीबीएसई फुटबाल टूर्नामेंट में ब्रिज बिहारी सहाय विद्या मंदिर ने भी जीता मुकाबला

ALLAHABAD: दिल्ली पब्लिक स्कूल यानी डीपीएस नैनी के मैदान पर खेले जा रहे सीबीएसई फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन कई टीमों के खिलाडि़यों ने जोर की आजमाइश की। इस दौरान जीत के लिए खिलाड़ी अंतिम क्षण तक जूझते रहे।

प्रतापगढ़ को मिली करारी हार

डीपीएस नैनी की टीम ने टैगोर पब्लिक स्कूल इलाहाबाद को 1-0 व आइस्टीन पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ को 3-0 से मात दी। दूसरा मैच द- आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूकूट सोनभद्र व एसटी जोसेफ कान्वेंट हाईस्कूल सोनभद्र के बीच हुआ। इस मैच में द- आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनूकूट सोनभद्र ने 3-0 से जीत हासिल की। वासी हैदर पब्लिक स्कूल अमेठी व वाईएमसीए सेंटनरी स्कूल मध्य खेले गए मैच में 0-3 से वाईएमसीए सेंटनरी स्कूल की टीम विजेता रही। जबकि खेल गांव पब्लिक स्कूल वर्सेज इंटरनेशनल हिन्दू स्कूल वाराणसी के बीच हुए मैच में खेल गांव पब्लिक स्कूल को वाक ओवर दे दिया गया। ब्रिज बिहारी सहाय विद्या मंदिर कादिलपुर वर्सेज सेंथ एमआर जयपुरिया स्कूल वाराणसी के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में 2-1 सेब्रिज बिहारी सहाय विद्या मंदिर कादिलपुर ने जीत हासिल की। दोपहर बाद हुए मुकाबले में 0-3 से एसटी मीचल्स स्कूल बलिया को मात देते हुए एसटी फ्रैंसिस स्कूल अनपरा की टीम विजेता रही। लास्ट मुकाबले में वरुणा वाराणसी की टीम को वाक ओवर दे दिया गया।