RANCHI: सीबीएसई नेट की परीक्षा देनेवाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें तीन की जगह दो ही पेपर की परीक्षा देनी होगी। यही नहीं, जेआरएफ के लिए अप्लाई करने की एज लिमिट भी 28 से बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है। नेट की अगली परीक्षा अब आठ जुलाई को होगी। इसके लिए ऑनलाइन फार्म भरना 6 मार्च से शुरू होगा।

100 अंकों का पहला पेपर

यूजीसी नेट परीक्षा का पहला पेपर 100 अंकों का होगा और इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले पेपर की परीक्षा साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच होगी। दूसरे पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसकी परीक्षा 11 से एक बजे के बीच ली जाएगी। दोनों ही पेपरों में प्रत्येक प्रश्न दो-दो अंकों के होंगे। पहले पेपर में जहां कैंडिडेट्स की शिक्षण अनुसंधान अभिरुचि का मूल्यांकन होगा, वहीं दूसरे पेपर में संबंधित विषय के प्रश्न आएंगे और वे सभी अनिवार्य होंगे। नेट में अभी तक तीन पेपर होते हैं और इसमें 175 प्रश्न पूछे जाते हैं। परीक्षा के लिए छह मार्च से छात्र ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे, वहीं आवेदन की आखिरी तारीख छह अप्रैल होगी।