-सोमवार को सभी जोन के नतीजे दोपहर 12.30 बजे तक घोषित होने की संभावना है

JAMSHEDPUR: सीबीएसई की 12वीं के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है। सोमवार को सभी जोन के नतीजे दोपहर 12.30 बजे तक घोषित किए जाने की संभावना है। स्टूडेंट सीबीएसई के वेबसाइट के साथ-साथ मोबाइल के जरिए भी रिजल्ट जान सकते हैं। प्रत्येक जोन में टेलीफोन से भी नतीजों की जानकारी ली जा सकती है। शहर में सीबीएसई 12वीं के करीब चार हजार स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। जमशेदपुर शहर में सीबीएसई के 15 से ज्यादा स्कूल है। वहीं 10वीं का रिजल्ट भी 27 मई तक जारी होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक साइट पर रिजल्ट के प्रकाशन से संबंधित कोई अपडेट नहीं दिया गया है। डीएवी रांची जोन के निदेशक डॉ। टीपी पति ने बताया कि उम्मीद यही जतायी जा रही है कि 25 मई को 12वीं व 27 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा, लेकिन अभी तक सीबीएसई से कोई अधिकारिक सूचना जारी नहीं करने की वजह से आशंका बनी हुई है।

------------

आदित्यपुर में महिला की घर में घुस कर हत्या

JAMSHEDPUR: आदित्यपुर थाना अंतर्गत अवैध बस्ती विद्युत नगर नया बस्ती में राजू नामक एक व्यक्ति ने सरस्वती गागराई के घर में घुस कर उसे रॉड से मार कर हत्या कर दी। घटना रविवार की सुबह आठ बजे की है। मृतका की बेटी आरती गागराई ने बताया कि उसकी मां घर में खाना बना रही थी। इसी बीच राजू नामक युवक जो उसी बस्ती में रहता है ने रॉड से उसकी मां की गर्दन पर वार कर दिया। जिससे उसकी मां चूल्हे में ही गिर गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। उसने तुरंत ही अपने पिता नातो गागराई को सूचना दी। बाप-बेटी दोनों ने मिल कर घायल सरस्वती गागराई को एमजीएम हॉस्पीटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इधर, घटना की सूचना पा कर आदित्यपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। आरोपी राजू को गिरफ्तार कर थाना ले गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।