फर्जी तरीके से स्कूल संचालन पर सीबीएसई लेगा एक्शन

सीबीएसई के नियमों के अनुसार होगी कार्रवाई

ALLAHABAD: स्कूल में बच्चों के साथ प्रबंधक द्वारा क्रूरता पूर्वक व्यवहार किए जाने का वीडियो जारी होने के बाद विवादों में आए रूद्र प्रयाग विद्या मंदिर इंटर कालेज की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। फर्जी एफिएशन नंबर दिखाकर बिना सीबीएसई की मान्यता के संचालित हो रहे स्कूल की मान्यता फाइल भी अब कैंसिल होगी। सीबीएसई अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके तहत स्कूल के मान्यता के लिए अप्लाई की गई फाइल को कैंसिल किया जा सकता है।

ब्लैक लिस्ट का भी खतरा

सीबीएसई से बगैर मान्यता हासिल किए स्कूल को मान्यता प्राप्त दिखाकर लोगों के साथ फर्जीवाड़ा करने के मामले में सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि मान्यता फाइल निरस्त कर उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है। सीबीएसई बोर्ड अब इस बारे में डीआईओएस इलाहाबाद की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार स्कूल की मान्यता आवेदन फाइल की जानकारी एकत्र कर रहा है।