MEERUT: स्कूल के प्रांगण में एक दिवसीय सीसीई ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। शांति निकेतन विद्यापीठ स्कूल की सीसीई ट्रेंनिग में टीचर्स में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान स्कूल के प्रिंसीपल विशाल जैन ने सीसीई के तीन सत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया पहले सत्र में सीसीई की विशेषता, रचनात्मक मूल्यांकन टूल्स एवं तकनीक आदि है। दूसरे सत्र में एफए एक्टिविटी, मूल्यांकन पद्वति, परियोजना कार्य आता है। तीसरे सत्र में उन्होंने सभी टीचर्स को विषयानुसार गु्रप बनाकर एक्टिविटी के माध्यम संकलित मूल्यांकन की जानकारी दी। इस अवसर पर सीबीएसई प्रभारी आरपी सिंह ने ट्रेनिंग दी। उन्होंने कहा सीबीएसई ने सभी शिक्षकों हेतु वर्ष में दो बार ट्रेनिंग देना जरुरी है। जिसके बाद टीचर्स को सर्टिफिकेट दिए गए।