- डिजीटली भुगतान एक सस्ता माध्यम: दिनेश अरोड़ा

Meerut । भारत सरकार द्वारा उठाए गए विमुद्रीकरण (डीमोनेटाइजेशन) कदम के तहत आमजन को प्रोत्साहित, प्रशिक्षित व पुरस्कृत करने, डिजिटल भुगतान के विकल्प बताने के लिए बुधवार प्रात: 10 बजे से सीसीएसयू के सुभाष चन्द्रबोस प्रेक्षागृह में डिजी धन मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ राज्यपाल राम नाईक द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में बचत भवन में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक डॉ। दिनेश अरोड़ा ने विस्तार के साथ जानकारी दी।

मुख्य आकर्षण

-मेले का मुख्य आकर्षण आमजन के लिए लकी ग्राहक योजना व व्यापारियों के लिए डिजीधन व्यापार योजना है।

-मेले में 40 स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें से 16 बैंक द्वारा व अन्य गैस एजेन्सी, स्पोटर्स, मर्चेट आदि हैं।

-एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आमजन को डिजीटल ट्रांजिक्सन के संबंध में प्रशिक्षण भी जाएगा।

- आधार कार्ड बनाए जाएंगे। बैंक अकाउंट भी खुलवाए जाएंगे।

- आधार कार्ड के लिये आईडी पू्रफ, निवास व जन्म प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।

भीम की धूम

डिजीटल ट्रांजिक्शन के लिए भारत सरकार द्वारा भीम (भारत इंटरफेस फॉर मनी) एप्लीकेशन प्रारम्भ की गई है, जिसे 4 दिन में 30 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है और 5 लाख ट्रांजेक्शन किए जा चुके हैं।

ऐसे करें भुगतान

- डिजीटली छह प्रकार से भुगतान किया जा सकता है, जिसमें डेबिट कार्ड, पीओएस मशीन, आधार कार्ड द्वारा, यूएसएसडी द्वारा जिसमें *99प्त व मोबाइल पिन द्वारा भुगतान किया जा सकता है।

- इसके अतिरिक्त यूनीक पेपर इंटरफेस व ई-वालेट द्वारा डिजीटली भुगतान किया जा सकता है।