- स्टेशन पर लगेंगे 15 सीसीटीवी कैमरे

- 10 लाख रुपए का रखा वजट, मेटल डिटे1टर भी होंगे इंस्टॉल

DEHRADUN: दून रेलवे स्टेशन में बदहाल सुरक्षा इंतजामों की स्टेशन प्रशासन ने अब सुध ली है। स्टेशन की सुरक्षा को लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने खबर प्रकाशित की थी। स्टेशन प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए अब स्टेशन में सुरक्षा के सख्त इंतजाम करने की बात कही है, साथ ही पूरे स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी तैयारी की है।

15 कैमरे लगाए जाएंगे

रेलवे विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक स्टेशन के चारों ओर 15 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। कैमरे लगाने के लिए 10 लाख रुपए का बजट तय किया गया है। इसके अलावा एंट्री प्वाइंट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाने की बात भी रेलवे ने कही है।

मैनुअल की जा रही थी चेकिंग

रेलवे स्टेशन में मौजूदा समय में सारे सीसीटीवी कैमरा खराब हैं। अभी तक जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पैसेंजर्स की मैनुअल चेकिंग ही की जा रही थी। स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर भी खराब हैं। सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से स्टेशन की ज्यादा बेहतर तरीके से निगरानी की जा सकेगी।

---------------------

रेलवे स्टेशन पर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। स्टेशन पर 15 कैमरे लगाये जायेंगे।

करतार सिंह, स्टेशन अधीक्षक, दून रेलवे स्टेशन