सिटी के मेन चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का नहीं हो रहा यूज

लूट आदि की घटनाओं के बाद पुलिस नहीं ले पाती इनकी मदद

ALLAHABAD: सिटी के मेन चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाते समय कहा गया था कि ये पुलिस की तीसरी आंख की तर्ज पर काम करेंगी। इनके माध्यम से आपराधिक घटनाओं को खोलने में मदद मिलेगी। इसके बाद दर्जनों लूट की घटनाएं हुई और बदमाश उन्हीं चौराहों से होकर भागे जिनपर ये कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन अब तक इनके फुटेज से एक भी मामले का खुलासा नहीं किया जा सका। हालांकि वारदात के दावे जरूर किए गए थे कि उनके चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

कंट्रोल रूम से निगरानी

पुलिस के अनुसार सिटी के मेन चौराहों पर 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इनकी निगरानी पुलिस कंट्रोल रूम से होती है। इसके लिए कंट्रोल रूम में भारी भरकम स्टाफ की 24 घंटे डयूटी रहती है। इसके बावजूद क्रिमिनल्स क्राइम को अंजाम देकर निकल जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।

कैमरों के सामने से हुए फरार

हनुमान मंदिर चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यहां पिछले दिनों सोलह हजार की लूट हुई और बदमाश फरार हो गए। धूमनगंज में सिपाही की पत्‍‌नी की चेन छीनकर लुटेरे फरार हो गए। वे गुरुद्वारा की तरफ से भागे थे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। लेकिन उन्हें भी पुलिस पकड़ नहीं सकी। इस तरह की दर्जनों वारदातें है, जिन्हें अंजाम देने के बाद बदमाश कैमरों को मुंह चिढ़ाते हुए चले गए और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। सूत्रों की मानें तो पुलिस फुटेज को लेकर लापरवाह रहती है। यही कारण है कि अपराधी खुला घूम रहे हैं। यदि पुलिस शहर में लगी सरकारी और प्राइवेट दुकानों की सभी सीसीटीवी का रिकार्ड रखने लगे तो वारदातों को अंजाम देने वाले लगभग सभी अपराधी जरूर पकड़ लिए जाएंगे।

सिटी में हुई लूट की वारदातें

नैनी एरिया में शंकर ढाल के निकट बेकरी व्यापारी रवि कुमार से बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लाख साठ हजार रुपए लूट लिए

शिवकुटी रेड ईगल के पास पेट्रोल पम्प के मैनेजर छोटे लाल से तीन लाख पैंतीस हजार रुपए की लूट

झूंसी रहिमापुर इलाके में एक कंपनी के मैनेजर सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा से आठ लाख की लूट

कोतवाली लीडर रोड पर एमपी निवासी अजीत कुमार को तमंचा सटाकर 35 सौ व पर्स लूटा

कोतवाली क्षेत्र के शिव चरण लाल रोड पर दवा व्यवसायी अनिल मारवाड़ को गोली मारकर एक लाख अस्सी हजार की लूट

राजरूपपुर के व्यवसायी शंकर दुबे से पैदल घर जाते वक्त एक लाख पचास हजार की लूट

पेट्रोल पम्प कर्मी से रेड ईगल डिवीजन के पास तीन लाख पैंतीस हजार रुपए की लूट

थरवई हाईवे पर चार पहिया वाहन और नगदी की लूट

कोतवाली के शहराबाग निवासी व्यापारी अनिल मारवाड़ को गोली मारकर एक लाख अस्सी हजार की लूट