- तीन विभागाध्यक्षों की संयुक्त टीम ने करेगी सैंप¨लग

- एमडीएम की गुणवत्ता बनाने के लिए प्रयास

FATEHPUR :च्बच्चों को गर्मागर्म परोसने वाले खाद्यान्न में अब घालमेल नहीं चल पाएगा। एफसीआई के गोदाम में जैसी गुणवत्ता का खाद्यान्न होगा वैसा ही एमडीएम की रसोईं में दिखाई पड़ेगा। गोदाम से सैंप¨लग की जिम्मेदारी विपणन, बीएसए और मार्के¨टग इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासनादेश की निर्देश पर अब खाद्यान्न में घालमेल कर पाना आसान काम नहीं होगा। घालमेल करने वाले जेल की सलाखों के पीछे भी जा सकते हैं। कारण कि शासन ने तीसरी आंख ( बीएसए, जिला विपणन अधिकारी, मार्के¨टग इंस्पेक्टर की संयुक्त सैंप¨लग टीम) जिले स्तर पर गठित कर दी गई है। शासन के प्रमुख सचिव ने जारी आदेश में कहा है कि यह जांच टीम विपणन विभाग के गोदाम में सैंप¨लग करेंगे। तीनों जांच अधिकारी सैंपल भरेंगे। बीएसए इसकी रिपोर्ट भेजेंगे। यह सैंपल एबीएसए के पास भेजा जाएगा। जिसे हर प्रधानाध्यापक के पास भेजने की जिम्मेदारी एबीएसए की होगी। सैंपल का मिलान प्रधानाध्यापक करेंगे। बीएसए ओपी त्रिपाठी ने बताया कि शासनादेश मिल गया है। आदेश का अक्षरश: पालन करते हुए गुणवत्तापरक भोजन परोसने पर काम होगा।

प्रधानाध्यापक करेगें खाद्यान्न से मिलान

एमडीएम के लिए भेजे जाने वाले खाद्यान्न में कोटेदार घालमेल न कर सकें। इसके लिए सैंपल उनके पास मौजूद होगा। हर महीने प्रधानाध्यापक के पास नमूना रहेगा। जिसकी वह मिलान कर सकेंगे। मिलान न होने पर इसकी शिकायत कर सकेंगे। यह शिकायत पल भर मेंच्उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होगी। घालमेल करने वाले कोटेदारों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

एमडीएम में स्कूल और खर्च

माध्यमिक : 7ख्

प्राथमिक : क्90फ्जूनियर : 7ब्म्साल भर का खर्च : क्0 करोड़ रुपए

छात्र संख्या : ख् लाख ख्भ् हजार

रसोइयां : म्ब्भ्फ्