दून की सुद्धोवाला जेल में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे कैमरे लगाने के आदेश, 10 और जेलों में लगेंगे कैमरे

------------

200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे दून जेल में

150 कैमरे लगेंगे जेल के अंदर

30 कैमरे लगेंगे जेल के बाहर

20 कैमरे लगेंगे कैदियों की बैरक में

1 करोड़ की रकम होगी खर्च, बजट हुआ स्वीकृत

DEHRADUN: दून का जिला कारागार अब तीसरी आंख की निगरानी में रहेगा। यहां कैदियों पर सीसीटीवी कैमरे नजर रखेंगे। सद्धौवाला जेल में ख्00 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए बाकायदा एक करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट स्वीकृत कर दिया गया है।

आसान नहीं होगी कैदियों से मुलाकात

पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब रिश्तेदारों को कैदियों से मिलना आसान नहीं होगा, जेल में सीसीटीवी लगाये जाने से हर गतिविधि पर नजर रहेगी। जो भी व्यक्ति किसी कैदी से मिलने जाएगा उसका रिकॉर्ड मय सबूत कैमरों में कैद होगा।

कैदी भी होंगे कैमरे में कैद

जेल में कैदियों के बैरक में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि ख्ब् घंटे कैदी जेल प्रशासन की निगरानी में रहें। ख्00 सीसीटीवी कैमरों में से क्भ्0 कैमरे जेल के भीतर लगाए जाने हैं। जबकि फ्0 कैमरे जेल के बाहर और ख्0 कैमरे कैदियों की बैरक में लगाए जाने हैं।

दून के अलावा यहां लगेंगे कैमरे

सूबे की लगभग क्0 जेलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इनमें दून के अलावा हरिद्वार, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, सितारगंज, रुड़की की जेलों में सीसीटीवी कैमरे इन्स्टॉल किए जाएंगे। इन सभी जेलों में कुल भ् करोड़ का बजट सीसीटीवी कैमरे लगाने में खर्च किया जाएगा। बाकायदा इसके लिए बजट स्वीकृत कर दिया गया है। दून जेल में कैमरे लगाने के लिए क् करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।

---------

जेल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का मकसद जेल की सुरक्षा है साथ ही इस बात की जानकारी रखना है कि जेल में कैदियों से मिलने कौन-कौन कब आ रहा है। कैमरों के जरिए कैदियों की निगरानी भी आसान होगी।

निवेदिता कुकरेती, एसएसपी

------------