- पटना जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर लगेंगे कई कैमरे

- सीसीटीवी की मदद से दलालों पर कसा जायेगा शिकंजा

- कैमरे इंस्टॉल होने के बाद कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

PATNA : लाख कोशिशों के बाद भी पटना जंक्शन का रिजर्वेशन काउंटर टिकट दलालों से मुक्त नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पूमरे द्वारा कई तरह के तरकीब निकाले, लेकिन इन सभी को धता बता देते हैं ये दलाल। हालांकि रेलवे इन दलालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू भी कर दी है। दानापुर मंडल के कुछ प्रमुख स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। कुछ ही दिन पहले पटना सहिब में कैमरा इंस्टॉल किया गया है।

फेज वाइज होगा काम

दानापुर मंडल के पीआरओ रंजीत सिंह ने कहा कि यह काम दानापुर मंडल के लगभग दस स्टेशनों पर होगा। शुरुआती दौर में पटना जंक्शन, समस्तीपुर, राजेंद्र नगर, मोकामा, किउल, मुगलसराय और धनबाद में किया जायेगा। दानापुर मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी इंस्टॉल होने के बाद यहां के कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जयेगी। साथ ही इसकी पूरी गतिविधि को खुद डीआरएम मॉनीटर करेंगे।