- सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के हर कोच पर रहेगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

- स्टेशन पर 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने का भेजा गया था प्रस्ताव, रेलवे ने किया पास, जल्द काम होगा शुरू

छह महीने का टारगेट
एसपी रेलवे पीके मिश्रा ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोज लाखों यात्रियों व 350 से अधिक ट्रेनों का आवागमन होता है। सुरक्षा के लिए यहां 500 सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था, जिसे पास कर दिया गया है। उम्मीद है कि छह माह में सभी सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे। सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर डॉ। जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में सेंट्रल पर 90 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें लगभग 70 कैमरे आरपीएफ व 20 कैमरे जीआरपी कंट्रोल करती है।

शताब्दी के लिए मिला बजट
एनसीआर सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि कानपुर की रिवर्स शताब्दी एक्सपे्रस में भी सीसीटीवी लगाने के लिए बजट बोर्ड से पास हो चुका है। इन कैमरे को लगाने का काम तीन माह में पूरा हो जाएगा।

सीसीटीवी से कई केस के हुए खुलासे
- वैशाली एक्सप्रेस में प्रोफेसर दंपति के साथ हुई जहरखुरानी की वारदात का खुलासा

- पटना राजधानी से लापता किशोरी की हत्या का दो दिन में जीआरपी ने किया खुलासा

- रेलवे बोर्ड सदस्य के रिश्तेदार से लूटा गया पर्स छह घंटे में हुआ बरामद, आरोपी गिरफ्तार

- रांची राजधानी से हाइकोर्ट की पत्‌नी का चोरी हुआ पर्स तीन दिन में पुलिस ने किया बरामद

'' यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कानपुर सेन्ट्रल का कोना-कोना सीसीटीवी की जद में होगा। स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के हर कोच सीसीटीवी की नजर में होंगे.''
पीके मिश्रा, एसपी रेलवे