बढ़ाई गई चौकसी
गौरतलब है कि भारत में ISIS के बढ़ते खतरे के मद्देनजर सुरक्षा बलों को पहले ही हाई अलर्ट करके रखा गया है। इसके मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है। ऐसे में इसी बीच पाक की ओर से सीज फायर का उल्लंघन करना सीमा पर दहशत को और फैलाना है। पाकिस्तान की ओर से ऐसी हरकतों को देखकर सीमा पर चौकसी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर के कोट्रांका इलाके स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बिना उकसाहट गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि गोलीबारी आधी रात के बाद 1:30 बजे के करीब शुरू हुई। इसका BSF ने प्रभावी तरीके से जवाब भी दिया।

सीमावर्ती गांवों में जबरदस्त दहशत
अधिकारी ने बताया कि इलाके में आधी रात के बाद 2:30 बजे तक दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी चलती रही। फिलहाल भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ है। गौरतलब है कि बीते सात दिनों से पाकिस्तान रेंजर्स के जवान द्विपक्षीय संघर्षविराम समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। इससे जम्मू, सांबा और कठुआ जिले के हजारों गांवों में लोग जबरदस्त दहशत में हैं। आलम ये तक हो चला है कि सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को अपना घर और खेत तक छोड़ कर जाने पड़े हैं।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk