लोगों ने गले-मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। इससे पहले तक चांद दिखने और कंफ र्मेशन के लिए एक-दूसरे को लोग फोन व मैसेज कर जानकारी करते रहे। ट्यूजडे को इफ्तार के बाद लोग ईद का चांद देखने के लिए आसमान पर टकटकी लगाए रहे। एक दूसरे को फोन कर चांद दिखने और ईद की जानकारी करते रहे। सेंट्रल सुन्नी रूयते हिलाल कमेटी के प्रेसीडेंट मौलाना रियाज हशमती के स्पोक्समैन शमशुल कमर ने बताया कि चांद दिखने की तस्दीक हो गई है। वेडनसडे को ईद मनाई जाएगी। इसकी जानकारी होते ही खुशियां मनाई जाने लगीं। लोगों ने रिलेटिव, फ्रेंड्स को बधाई दी। उधर लोग ईद की शॉपिंग में जुट गए। इससे मार्केट्स में भी रौनक और बढ़ गई। मेस्टन रोड, हरजेंदर नगर, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट, चमनगंज, बेकन गंज आदि मार्केट्स में देररात तक ख्ररीदारी का दौर चलता रहा।

दिनभर होगी water supply

ईद में भरपूर वॉटर सप्लाई के लिए जलकल ने तैयारी कर ली है। ट्यूजडे को ट्रीटमेंट प्लांट की जर्जर इलेक्ट्रिसिटी केबल की जगह नई केबल डाल दी गई है। सुबह, शाम के अलावा दोपहर में भी वॉटर सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा 18 वॉटर टैंकर नई सडक़, बड़ी ईदगाह रोड, बाबूपुरवा, श्यामनगर,  शाफियाबाद चमनगंज आदि एरियाज में लगाए गए हैं। जलकल के जीएम रतनलाल ने बताया कि गंगा से लगातार रॉ वॉटर की पंपिंग कर ट्रीटमेंट प्लांट पर भेजने के आदेश दे दिए हैं। इसके अलावा ट्यूबवेल भी लगातार चलाने को कहा गया है।

KESCO भी ready

रमजान में शाम और रात में पॉवर रोस्टरिंग न होने के केस्को के दावे पहले ही फेल हो चुके हैं। नई मंगाई गई 6 में से 4 ट्रांसफॉर्मर ट्राली भी अभी तक तैयार नहीं हो सकी है। इनके वेडनसडे तक तैयार होने की संभावना नहीं है। हालांकि केस्को के एजीएम एके सिंह ने कहा कि सिटी को पॉवर रोस्टरिंग फ्री करने के लिए यूपीपीसीएल को पहले ही लेटर भेजा जा चुका है। जल्द से जल्द से फॉल्ट बनाने के नाइट में भी गैंग सबस्टेशन व डिवीजन में रहेगीं.