रणदीप हुड्डा बोले
इस क्रम में रणदीप हुड्डा ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि 'राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।' दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुद्दा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ।'

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'


ऐसा बोले वीरेंद्र सहवाग  
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने आरक्षण की मांग कर रहे आंदोलनकारियों से हिंसा छोड़ने की अपील की है। अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि सभी भाइयों से उनकी विनती है कि हिंसा त्याग दो और जिसकी जो मांग हो, संवैधानिक तरीके से उसे रखो। इसके आगे उन्होंने कहा 'हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं।' इन्होंने ट्विट करते हुए ये भी लिखा कि देश की सेना और खेल जगत और न जाने कितनी चीजों में देश का नाम ऊंचा किया गया है। उन्होंने अपील की कि हमारा जोश देश के भले के लिए इस्तेमाल होना चाहिए।

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'


विजेंदर सिंह ने भी की शांति की अपील
इस क्रम में विजेंदर सिंह ने भी शांति की अपील करते हुए ये लिखा है कि वह हरियाणा राज्य के सभी लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हैं।

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'


सतीश कौशिक ने लिखा
हरियाणा के लोगों से अपील करने के क्रम में बॉलीवुड एक्टर और फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक भी पीछे नहीं रहे। ट्विट करते हुए उन्होंने यहां के लोगों से कहा है कि वे कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बनाए रखें और हिंसा को छोड़ दें। उन्होंने आगे लिखा कि हमारा प्यारा राज्य बीते आठ दिनों में काफी नुकसान उठा चुका है।

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'


आगे आए कमाल खान भी
इस क्रम में कमाल खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा कि सरकार ने हरियाणा के जाटों की मांग को मान लिया है। यह इस बात का सबूत है कि आप भारत में सिर्फ गुंडागर्दी के बल पर कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'

जाते-जाते ऐसा संदेश दे गए कैप्टन पवन कुमार भी
पांपोर में हुई आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए कैप्टन पवन कुमार भी जाट थे, लेकिन आरक्षण की राजनीति से वह कोसों दूर थे। वह महज 22 साल के थे और काम था आतंकियों का सफाया करना। देश पर न्योछावर हो गए और कभी आरक्षण जैसे शब्द पर तो चर्चा तक नहीं की। बड़ी बात ये है फेसबुक पर अपने आखिरी पोस्ट में वह इसी बात को लेकर कुछ सीख दे गए। उन्होंने लिखा था कि किसी को रिजर्वेशन चाहिए तो किसी को आजादी भाई। आगे उन्होंने लिखा कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए। चाहिए तो बस अपनी रजाई।

जाट आंदोलन : सेलेब्‍स बोले,'इब बस कर ताऊ'
inextlive Desk from Spark-Bites

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk