एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये गये
सूत्रों की माने तो स्मार्टफोन Celkon ने यह शानदार पेशकश मोटों ई को टक्कर देने के लिये की है. कंपनी को भरोसा है कि कम कीमत में इस बेहतर फोन को मोटो ई कस्टमर्स जरूर पसंद करेंगे, क्योंकि अपने सेगमेंट में यह मोटो ई तथा गूगल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स को चुनौती पेश करने वाला है. 4799 रुपये की कीमत वाले इस Celkon Milennia Q450 स्मार्टफोन में कंपनी का कहना है कि इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये गये हैं. Celkon Millennia Q450 ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

कनेक्िटविटी भी काफी जबर्दस्त
Celkon Millennia Q450 स्मार्टफोन में डिस्प्ले भी काफी शानदार दी गयी है. इसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन लगी. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि Celkon Millennia Q450 3जी स्मार्टफोन है. इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसके अलावा यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है. कनेक्िटविटी भी इसकी काफी जबर्दस्त हैं. इसमें वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ जैसे कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.
एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये गये
सूत्रों की माने तो स्मार्टफोन Celkon ने यह शानदार पेशकश मोटों ई को टक्कर देने के लिये की है. कंपनी को भरोसा है कि कम कीमत में इस बेहतर फोन को मोटो ई कस्टमर्स जरूर पसंद करेंगे, क्योंकि अपने सेगमेंट में यह मोटो ई तथा गूगल एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स को चुनौती पेश करने वाला है. 4799 रुपये की कीमत वाले इस Celkon Milennia Q450 स्मार्टफोन में कंपनी का कहना है कि इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिये गये हैं. Celkon Millennia Q450 ड्यूल सिम सपोर्ट करने वाला एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गयी है.

 

कनेक्िटविटी भी काफी जबर्दस्त
Celkon Millennia Q450 स्मार्टफोन में डिस्प्ले भी काफी शानदार दी गयी है. इसमें 4.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन लगी. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है. सबसे खास बात यह है कि Celkon Millennia Q450 3जी स्मार्टफोन है. इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस है. इस फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसके अलावा यह 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है. कनेक्िटविटी भी इसकी काफी जबर्दस्त हैं. इसमें वाय-फाय, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ जैसे कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Celkon  Millennia Q450

Sim

DUAL SIM

Display

4.5-inch FWVGA IPS display with a pixel resolution at 480 x 854 pixels

Memory

4GB and can be further expanded up to 32GB via microSD card

Connectivity

3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB and Bluetooth

Camera

5MP rear camera with LED flash along with a 2MP front facing camera

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1.3GHz quad-core processor

GPU

Battery

1800mAh battery

Price

Rs 4,799

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk