- 70 लाख एलईडी बांटी जानी थी पीवीवीएनएल में

- 2.5 लाख एलईडी बल्ब ईईसीएल के मंगाए गए

- 10 लाख एलईडी का वितरण होना था मेरठ में

- 1 लाख 45 लाख एलईडी का ही हो सका वितरण

- 68 लाख 55 हजार एलईडी को कर दिया गया वापस

- 5 दिन में महज 15 हजार एलईडी का ही वितरण

मेरठ। शहर में प्रदेश सरकार की नहीं केंद्र सरकार की एलईडी का वितरण होगा। पिछली सरकार में आई एलईडी का वितरण अब बंद कर दिया गया है। लिहाजा अब केंद्र सरकार की ईईएसएल कंपनी की एलईडी का वितरण किया जाएगा। पीवीवीएनएल ने कंपनी से अनुबंध कर लिया है। शहर में एलईडी का वितरण भी शुरू कर दिया गया है।

ढाई लाख एलईडी मंगाई गई

शहर में वितरण के लिए फिलहाल ईईसीएल ने ढाई लाख एलईडी का वितरण करने की योजना बनाई है। एलईडी आ भी गई है और शहर में कैंप लगाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि अभी पांच दिन में केवल 15 हजार एलईडी का ही वितरण हो पाया है।

अब प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की कंपनी ईईसीएल से अनुबंध किया है। उसी की एलईडी का वितरण किया जा रहा है पुरानी एलईडी का वितरण बंद कर दिया गया है। कंपनी अपनी एलईडी वापस ले गई है।

डीके गर्ग, चीफ इंजीनियर पीवीवीएनएल