आरबीआई कानपुर शा2ा की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट

बैंक द्वारा एक हजार के 35 व पांच सौ के छह नोट 5ोंजे गए आरबीआई allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: मुठीगंज स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक हजार व पांच सौ रुपए की जाली नोट 2ापाए जाने का सनसनी2ोज मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण में आरबीआई की शा2ा कानपुर द्वारा बैंक प्रबंधक के 2िालाफ वि5िान्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस केस की तड़ताल में जुट गई है।

नोट बंदी के समय का है केस

मुठीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नोटबंदी के समय आरबीआई कानपुर की शा2ा को एक हजार व पांच सौ के नोट जमा करने के लिए 5ोजे गए थे। जांच में आरबीआई की शा2ा कानपुर ने पाया कि एक हजार के 35 नोट व पांच सौ की छह नोट नकली है। एसओ एन राय ने बताया कि आरबीआई कानपुर की तरफ से मामले में उनके पास मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र 5ोजा गया था। प्राप्त पत्र में संबंधित बैंक प्रबंधक के 2िालाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई थी। उसी पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है। सच्चाई सामने आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।