10th X 12th की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र सुबह थे तनाव में परीक्षा देकर लौटे तो थे tension free

ALLAHABAD: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का गुरुवार को आगाज हुआ। जिले में कुल 15 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। पहले दिन दसवीं के स्टूडेंट्स की आप्शनल सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन किया गया। 12वीं की पहले दिन इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की गई। बारहवीं की परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक हुई। परीक्षा को लेकर स्टूडेंट्स में उत्साह दिखाई दिया। स्टूडेंट्स टाइम से पहले ही सेंटर्स पर पहुंचे। तब उनके चेहरे पर थोड़ा तनाव था। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी स्टूडेंट्स के चेहरों पर खिली मुस्कान ने इस बात की तस्दीक करा दी कि पहला पेपर शानदार रहा।

रीजन में 300 सेंटर्स

इलाहाबाद रीजन में इस बार सीबीएसई की ओर से 57 जिलों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस बार इलाहाबाद रीजन में बोर्ड की ओर से 300 परीक्षा केन्द्र बनाएं गए हैं

इसमें 3 लाख 39 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे

दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या एक लाख 76 हजार 336 है

12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या एक लाख 27 हजार 586 है

10वीं में इस बार इलाहाबाद रीजन के अन्तर्गत कुल 1392 स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं

12वीं की बोर्ड परीक्षा में रीजन के 1392 स्कूल के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे

बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेंगी

10वीं की परीक्षाएं 10 अप्रैल तक समाप्त होगी

12वीं की परीक्षाओं का समापन 29 अप्रैल को होगा