बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को फाइनल करने में जुटा सीबीएसई

रीजन में स्टूडेंट्स के लिए बनाए जाएंगे 308 परीक्षा केन्द्र

ALLAHABAD: सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेन्ड्री एजूकेशन की परीक्षाओं की तैयारियां फाइनल हो चुकी हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए बेहद खास है। अभी तक उनके पास बोर्ड परीक्षा को लेकर आप्शन था। वे स्वेच्छा से तय करते थे कि बोर्ड परीक्षा देंगे या स्कूल बेस्ड। इस बार उनके पास ऐसा कोई आप्शन नहीं होगा। मानव संसाधन मंत्रालय ने 10वीं में भी सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दिया है। रीजन में इस बार 10वीं व 12वीं में कुल साढ़े तीन लाख से अधिक छात्र परीक्षा देंगे।

58 जिलों में बनेंगे परीक्षा केन्द्र

सीबीएसई इलाहाबाद रीजन में शामिल 58 जिलों में बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। दसवीं में कुल 230 परीक्षार्थी प्राइवेट के रूप में परीक्षा में शामिल होंगे। इंटरमीडिएट में यह संख्या 14500 है। प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रीजन में सीबीएसई की ओर से कुल 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बोर्ड की ओर से परीक्षा केन्द्र बनाए गए स्कूलों को सभी प्रकार के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Fact File

1,92,830

रीजन में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र

1,59,500

10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र

316

रीजन में बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केन्द्रों की कुल संख्या

58

रीजन में शामिल कुल जिलों की संख्या

1630

रीजन में दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्कूलों की संख्या

1110

12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कुल स्कूलों की संख्या