- पांच सेट्स के कड़े मुकाबले के बाद हारा वेस्ट सेंट्रल रेलवे

- 60वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे वॉलीबाल कॉम्प्टीशन में टीमों के बीच जारी है जद्दोजहद

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सैयद मोदी रेलवे ग्राउंड पर खेली जा रही 60वीं ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉलीबाल कॉम्प्टीशन में जबरदस्त मैचेज देखने को मिल रहे हैं। सैटर्डे को भी कड़े मुकाबले का दौर जारी रहा। पहले मैच में ही सेंट्रल रेलवे और वेस्ट सेंट्रल रेलवे के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसमें डब्लूसीआर की ओर से नवीन, सलमान और आनंद ने दमदारी दिखाई, वहीं दूसरी ओर सीआर के कप्तान नायर, और विवेक ने बेस्ट परफॉर्मेस दी। करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चले पांच सेट मुकाबले के बाद सेंट्रल रेलवे ने जीत हासिल की।

सीआर ने जीता पहला, चौथा और पांचवा सेट

सैटर्डे को मुकाबले की शुरूआत सीआर और डब्लूसीआर के बीच मुकाबले से हुई। इसमें सीआर ने पहले, चौथे और पांचवे सेट के मुकाबले में जीत हासिल की। पांच सेटों में सीआर ने डब्लूसीआर को 25-14, 23-25, 23-25, 25-20 और 15-11 से हरा दिया। वहीं पूल बी के मुकाबले में फॉर्मर रनर अप इंटीग्रल कोच फैक्ट्री मद्रास ने साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद को 28-26, 25-21, 25-21 से हरा दिया। 82 मिनट तक चले इस मुकाबले में आईसीएल के इंटरनेशन प्लेयर और टीम के कैप्टन प्रभाकरन और दिलीप ने जहां जबरदस्त परफॉर्मेस दी, वहीं सिकंदराबाद की ओर से जूनियर इंडिया का मेंबर रहे अशोक और सूरज सिंह के स्मैश ने वाह-वाही लूटी

दिखा फॉर्मर चैंपियन का जलवा

वहीं पूल ए के मुकाबले में फॉर्मर चैंपियन सदर्न रेलवे का जलवा देखने को मिला। एसआर और ईसीआर के बीच खेले गए मुकाबले में एसआर ने 25-12, 25-20, 25-17 से जीत दर्ज की। इस मैच में अर्जुन अवार्डी कपिल देव और कप्तान ब्रिजेश के स्मैश के आगे हाजीपुर की टीम बेबस नजर आई। इसके साथ ही वेस्टर्न रेलवे ने साउथ वेस्ट रेलवे को 25-16, 25-18, 25-13 से, एमएफ रेलवे ने आएल कपूरथला को, 25-9, 25-10 और 18-0 से और डीएलडब्लू वाराणसी ने साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे को 29-27, 25-18, 25-21 से हरा दिया।

आज के मुकाबले

हृस्नक्त्र ङ्कस् स्श्वक्त्र

ढ्ढष्टस्न ङ्कस् स्श्वष्टक्त्र

ष्ठरुङ्ख ङ्कस् श्वष्टह्रक्त्र

स्क्त्र ङ्कस् श्वक्त्र

हृङ्खक्त्र ङ्कस् ष्टक्त्र

स्श्वष्टक्त्र ङ्कस् स्ष्टक्त्र