- मिड डे मिल के लिए सेंट्रलाइज किचन सिस्टम किया जाना है तैयार

- 12 जनवरी 2018 में होगा शिलान्यास, जमीन तय नहीं

DEHRADUN: मिड डे मिल के लिए स्थापित होने वाले सेंट्रलाइज किचन सिस्टम का अगले साल क्ख् जनवरी शिलान्यास करने का ऐलान तो सरकार ने कर दिया लेकिन अभी तक इसके लिए जमीन नहीं मिल पाई है। शिक्षा मंत्री ने ख्7 नवंबर को राज्य सरकार और अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन करने की बात भी कही है।

एमओयू होगा साइन

शुक्रवार को नई दिल्ली उत्तराखंड सदन में मिड डे मील योजना के अन्तगर्त सेंट्रलाइज किचन सिस्टम को लेकर उत्तराखण्ड सरकार, अक्षय पात्र फाउण्डेशन और हंस फाउण्डेशन की बैठक हुई। बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैठक में राज्य में हंस फाउण्डेशन द्वारा 7 सेंट्रलाइज किचन की धनराशि अक्षय पात्र फाउण्डेशन को देने की सहमति जताई है। इसका सहमति पत्र ख्7 नवम्बर ख्0क्7 तक राज्य सरकार और अक्षय पात्र फाउण्डेशन को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त दि हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र और उत्तराखण्ड सरकार के बीच ख्7 दिसम्बर ख्0क्7 तक एमओयू साइन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि देहरादून में क्ख् जनवरी, ख्0क्8 को एक सेंट्रलाइज किचन का शिलान्यास किये जाने पर भी सहमति बनी है। इधर देहरादून के सीईओ एसबी जोशी ने बताया कि जमीन को लेकर विभाग का होमवर्क चल रहा है। क्- ख् दिन में जमीन फाइनल कर दी जाएगी।

-----------

सेंट्रलाइज किचन के लिए जमीन को लेकर होमवर्क किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही जमीन उपलब्ध हो जाएगी।

एसबी जोशी, सीईओ, देहरादून।