कार्य कंपनी के हित में नहीं

जानकारी के मुताबिक रीयल एस्टेट पोर्टल से जुड़ी कंपनी हाउसिंग.कॉम ने कल बोर्ड की बैठक बुलाई। इस दौरान बोर्ड की बैठक में कंपनी हाउसिंग.कॉम के  निदेशक मंडल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल यादव को बर्खास्त कर दिया। बैठक के बाद  निदेशक मंडल ने बताया कि यह फैसला बोर्ड सदस्यों की सर्वसम्मति से लिया गया है। कपंनी का कहना है कि वर्तमान में राहुल यादव का व्यवहार और कार्य कंपनी के हित में नहीं दिख रहा है। जिससे साफ है कि निवेशकों व मीडिया के प्रति यादव का बर्ताव सीईओ के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। ऐसे में बैठक के बाद तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया गया है। इतना ही नहीं कंपनी के सहसंस्थापक के रूप में पहचाने जाने वाले राहुल यादव अब साफ्टबैंक समर्थित पोर्टल में कर्मचारी के रूप में या किसी अन्य रूप में हिस्सा नहीं रहेंगे।

2,551 कर्मचारियों को दी

गौरतलब है कि रीयल एस्टेट पोर्टल से जुड़ी कंपनी हाउसिंग.कॉम के सीईओ राहुल यादव इधर कुछ महीनों से लगातार चर्चा में बने हैं। सबसे पहले यह कंपनी के निदेशक मंडल की बौद्धिक क्षमता पर सवाल उठाने को लेकर विवादों में घिरे रहे।  धीरे धीरे जब यह मामला ठंडा हुआ तो वह अपनी हिस्सेदारी कर्मचारियों को देने के लिए चर्चा में आ गए।  जिसमें पिछले महीने उन्होंने कंपनी में अपनी समूची 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी 2,551 कर्मचारियों को दे दी थी। सूत्रों की माने तो उनके लगातार इस तरह की कार्यप्रणाली पर कंपनी अंदर ही अंदर काफी परेशान थी। जिससे अब फाइनली उन्हें बर्खास्त कर दिया और नए सीईओ की तलाश कर रही है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk