- अयूब खां चौराहा से नावल्टी चौराहा सबसे मंहगा

- कई आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल हुए रेट

BAREILLY: आपत्तियों के बाद आखिरकार जमीन के नए सर्किल रेट फाइनल कर दिए गए। नए सर्किल रेट 1 अगस्त से ही लागू हो जाएंगे। आपत्तियों के बाद सर्किल रेट में कुछ चेंजेज किए गए हैं लेकिन ज्यादातर प्रस्तावित रेट को ही मंजूरी दी गई है। सिविल लाइंस एरिया में सबसे ज्यादा रेट है। अयूब खां चौराहा से नावल्टी चौराहा तक 60 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। वहीं चौकी चौराहा से अयूब खां चौराहा तक 55 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर और चौकी चौराहा से गांधी उद्यान तक का रेट 53 हजार रुपये वर्ग मीटर रखा गया है। इसके अलावा भी सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। राजेंद्र नगर व उसके आसपास के एरिया का सर्किल रेट 50-55 हजार रुपये वर्ग मीटर रखा गया है। पहले खेती की जमीन के लिए 2000 वर्ग मीटर तक का प्रस्ताव रखा गया था लेकिन बाद में इसे 1000 वर्ग मीटर तक कर दिया गया है। वहंी फ्लैटों के निमार्ण दर में भी कोई बढ़ोत्तरी आपत्ति के बाद नहीं की गई है।

कहां के क्या रख् गए रेट

जगह रेट (d>L¤ÂØð ÂýçÌ ß»ü ×èÅUÚ )

बरेली जंक्शन से जेल रोड चौराहा तक- ब्भ्000

जेल रोड से चौकी चौराहा तक- ब्भ्000

चौकी चौराहा से अयूब खां चौराहा तक- भ्भ्000

अयूब खां से नावल्टी चौराहा तक- म्00000

चौकी चौराहा से सर्किट हाउस चौराहा तक- ब्भ्000

चौकी चौराहा से गांधी उद्यान, रामपुर गार्डन - भ्फ्000

रामपुर बाग से बरेली कालेज तक- भ्0000

चौकी चौराहा से संजय कम्युनिटी हाल होते हुए बरेली कालेज तक- भ्0000

नावल्टी चौराहा से घंटाघर तक- भ्9000

अयूब खां से चौपुला चौराहा तक- भ्भ्000

डेलापीर चौराहा से सत्या पेट्रोल पंप होते हुए सेलेक्शन प्वाइंट टावर तक-भ्भ्000

सेलेक्शन प्वाइंट टावर से वेस्टनरल कार्नर से रेलवे क्रासिंग तक-भ्0000

चौपुला पुल से किला क्रासिंग तक -फ्ख्000

किला पुल से नैनीताल मिनी बाईपास तक- फ्0000

एयरफोर्स गेट से डेलापीर चौराहा तक-क्8000

कुतुबखाना से कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तक- भ्भ्000

कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से कुदेशिया फाटक तक-ब्भ्000

सेलेक्शन प्वाइंट चौराहा से शील चौराहा तक- भ्भ्000

थाना किला से मठ की चौकी तक-भ्8000

आईवीआरआई रोड पीलीभीत रोड से शुरु होकर नैनीताल रेलवे क्रासिंग तक- ब्भ्000

कुछ मोहल्लों के दाम रुपए प्रति वर्ग मीटर में

जगह म्-9 मीटर 9 मीटर से अधिक

नार्थ सिटी क्म्000 क्7000

आजाद पुरम क्ख्000 क्फ्000

आनंद विहार 8000 8भ्00

राजेंद्र नगर ख्फ्000 ख्ब्000

रीजेंसी गार्डन क्9000 ख्0000