इस साल के कंज़्यूमर इलेक्टॉनिक शो में ऐसे ही कुछ स्मार्ट गैजेट प्रस्तुत किए गए है. इनमें से कोई स्पाई-ड्रोन है तो कोई स्मार्ट चूल्हा. आइए जानते हैं इनमें से कुछ के बारे में.

मोबाइल अब आपकी कार भी पार्क कर सकता है!

वैलियो

भीड़ में गाड़ी चलाने के अलावा इसे पार्क करना दूसरा सबसे कठिन काम है. इस काम को आसान बनाने के लिए एक नया गैजेट इजाद किया गया है.

‘वैलियो’ एक ऐसा गैजेट है जो आपकी गाड़ी को स्मार्टफ़ोन पर आपके निर्देशों के अनुसार पार्क कर देता है.

आपको बस स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन पर रास्ता खींचना है, बस. आपकी गाड़ी बिना ड्राइवर के अपने आप, आपके खींचे रास्ते पर चलकर पार्क हो जाएगी.

इसके लिए आपके गाड़ी में किट और 12 सेंसर लगाए जाएंगे.

Internet tooth brush

इंटरनेट टूथब्रश

ये दुनिया का सबसे पहला इंटरनेट युक्त टूथब्रश है. इसमें ऐसा सेंसर लगा हुआ है जिससे ये पता चलता है कि ब्रश के दौरान यूज़र के दांतों से कितनी गंदगी साफ़ हुई. ये सारी जानकारी रिकॉर्ड होती है ताकी रोज़ाना एक ही तरह से दांतों की सफ़ाई हो सके. पूरा रिकोर्ड आपके स्मार्टफ़ोन के एक ऐप में स्टोर होता रहता है.

TREW grip

ट्रियू-ग्रिप

आईपैड और अन्य टैब्लेट्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए इस साल कई टैब्लेट एक्सेसरीज़ लॉन्च किए गए. ट्रियू-ग्रिप ने एक एंड्रॉएड और ऐपल टैब्लेट्स के लिए ऐसा एक गैजेट बनाया है जो कीबोर्ड और माउस का काम करता है.

Harman car media streaming platform

हर्मन कार कंसोल

सड़कों पर भीड़ और शहरों के फैलाव से बढ़ती दूरी के चलते पहले के मुक़ाबले अब लोग गाड़ियों में ज्यादा समय बिता रहे हैं. ऐसे में इन-कार एंटरटेनमेंट यानी गाड़ी के भीतर की मीडिया डिवाइसेज़ की मांग बढ़ी है.

हर्मन में ऐसा ही एक कार कंसोल बनाया है जिसके ज़रिए आप अपने कार डैशबोर्ड में ही लाइव रेडियो स्ट्रीमिंग और इंटरनेट से जुड़े कई फ़ीचर प्राप्त कर पाएंगे.

run phones

रन फ़ोन

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने वालों के लिए रनफ़ोन हेडबैंड काफ़ी कारगर साबित हो सकता है. रन फ़ोन एक ऐसा हेडबैंड है जिसे माथे पर पसीना रोकने के लिए लगाया जा सकता है, लेकिन इसकी ख़ास बात ये है कि इसमें एक हेडफ़ोन भी लगा है, जिसके ज़रिए आप गाना सुन सकते हैं.

discovery iQ,dual fuel cooker

डिस्कवरी आईक्यू कूकर

आपके फ़ोन और टीवी को स्मार्ट बनाने के बाद सभी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियां आपके घर को स्मार्ट बनाने पर जुट गईं हैं. इसी क्रम में ऐसे डिवाइसेज़ लॉन्च किए जा रहे हैं जो किसी स्मार्ट घर का हिस्सा बन पाएं.

डिस्कवरी आईक्यू ने भी ऐसा ही एक स्मार्ट किचेन चूल्हा बनाया है जिसको सात इंच का एक एंड्रॉएड टैब्लेट नियंत्रित करता है. इस चूल्हे में ही इस टैब्लेट का डिसप्ले लगा हुआ है, जिसमें बस कमांड देते जाइए और काम हो जाएंगा, माचिस और लाइटर खोजने के झंझट से भी छुटकारा.

एंड्रॉएड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाला ये स्मार्ट चूल्हा किसी बड़े स्मार्ट होम सिस्टम का भाग बन सकता है.

phantom 2 vision aerial system

फ़ैंटम-2 ड्रोन

युद्ध से लेकर किराने का सामाना आपके घर पहुंचाने तक, ड्रोन विमानों के विभिन्न प्रयोगों की बात अकसर सुनने में मिलती है. ऐसे में हमारे बीच आया है एक ऐसा ड्रोन जो आपके इशारों पर काम करता है.

चीन की कंपनी फैंटम 2 विज़न एरियन सिस्टम एक ड्रोन है जिसमें 14 मेगापिक्सेल का कैमरा लगा हुआ है. ये ड्रोन चलता है स्मार्टफ़ोन से जिसके ज़रिए आप चाहे तो लाइव फ़ुटेज देख सकते हैं, चाहे तो वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

schwinn cyclenav

साइकिल नेविगेटर

श्विन साइकलनैव साइकिल सवारी के शौक़ीनों के लिए है, जो साइकिल पर नई जगहों की सार करने का शौक़ रखते हों. स्मार्टफ़ोन से जुड़ा ये गैजेट साइकिल सवार को आगे का रास्ता बताता है.

Technology News inextlive from Technology News Desk