परीक्षा परिणाम घोषित

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) के अनुसार आज 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 24 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च को खत्म हुई परीक्षाओं में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिससे आज उनका परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। ऐसे में जो स्टूडेंट्स इस एग्जॉम में शामिल हुए थे वह सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इतना ही नहीं छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) का परीक्षा परिणाम 2016, सम्पूर्ण विवरण के साथ वेबसाइट http://chhattisgarh10.jagranjosh.com पर भी देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) का परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया काफी आसान है।

सक्रियता से देखें परिणाम

छात्रों को इस वेबसाइट से परिणाम का प्रिंट आउट भी मिल जाएगा। सबसे पहले परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर http://chhattisgarh10.jagranjosh.com  पर क्लिक करें। इसके बाद अनिवार्य क्षेत्र/कॉलम भरें को भरें और उसे सबमिट कर दें। हालांकि परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर फिल करते समय कोई भी लापरवाही न करें। बताते चलें कि बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 4,89,348 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। ये ऐसे में बोर्ड छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीजीबीएसई) इस बार उम्मीद कर रहा है कि सफल छात्र- छात्राओं की संख्या पिछ्ले साल की तुलना में ज्यादा हो सकती है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk