सिगरा पुलिस ने दो स्नैचर्स को किया गिरफ्तार, दस मोबाइल और दो सोने की चेन बरामद

VARANASI

सिटी में चोरी, लूट और डकैती के कई बड़ी वारदात हो रही हैं लेकिन पुलिस छोटे-मोटी वारदात का खुलासा ही कर पा रही है। सिगरा पुलिस ने बुधवार को दो चेन स्नैचर्स को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के मोबाइल और दो सोने की चेन बरामद की है। लेकिन कुछ ही दिन पहले सिगरा थाने से कुछ कदम की दूरी पर बाइक शोरूम से चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।

उड़ा चुके हैं दर्जनों चेन

सिगरा एसओ राजीव रंजन उपाध्याय व लल्लापुरा चौकी प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय मलदहिया चौराहे पर वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली की बादशाह बाग पानी टंकी के पास चोरी का सामान बेचने की फिराक में बदमाश मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से क्0 मोबाइल फोन, एक सोने की चेन व एक सोने की चेन का टुकड़ा बरामद हुआ।

पूछताछ में गिरफ्तार मुकीमगंज का रजत केसरी और कतुआपुरा निवासी राजेश उर्फ कल्लू गुप्ता ने बताया कि उनके गिरोह के कई शातिर सिटी के कई एरिया में महिलाओं से चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने दर्जनों चेन स्नैचिंग और पचासो मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दे चुके है।