- आज होनी है बजट बोर्ड की बैठक, बजट सेशन में हो सकता है हंगामा

- नए कमिश्नर आएंगे पांच को, 30 को शीर्षत के कंधे पर होगी बजट पास करवाना

PATNA : बजट तैयार है। तीस मार्च को पेश होना है। लेकिन अब तक निगम एडमिनिस्ट्रेशन उदासीन है। निगम एडमिनिस्ट्रेशन के पास बहुत बड़ा चाइलेंज है पक्ष और विपक्ष को एकजुट कर बेहतर काम करवा लेना। क्योंकि विपक्ष अपने मांगों पर डटा है। लिखित रूप से निगम कमिश्नर से भी कंप्लेन हो चुकी है। मांगों की पूर्ति की दिशा में काम नहीं हो पाया है। एक दिन पहले निगम कमिश्नर के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए वार्ड काउंसलर पहुंचे थे। निगम कमिश्नर को जैसे ही इसकी भनक लगी वो ऑफिस से निकल गए। अब सवाल है कि इस हालत में सोमवार को होने वाली बैठक में अगर मामला फंसता है। विपक्ष विरोध करके निकल जाता है तो फिर बजट पास नहीं हो पाएगा। ऐसे में नए वित्तीय वर्ष में निगम के पास कुछ खास हाथ नहीं लग पाएगा।

नए कमिश्नर का इंतजार

निगम के वर्तमान प्रभारी कमिश्नर शीर्षत कपिल अशोक को यह उम्मीद थी कि नए कमिश्नर की देखरेख में ही बैठक होगी तो उन्हें इस झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो पाया। नए कमिश्नर के रूप में जय सिंह पदभार पांच अप्रैल को ग्रहण करेंगे, सारा मामला अब शीर्षत कपिल अशोक के सिर पर है। वहीं विपक्ष की ओर से लगातार मामला बदलता जा रहा है। विपक्ष के काउंसलर विनय पप्पू की मानें तो निगम कमिश्नर को दिए गए आवेदन पर एक्शन नहीं लिया गया है। मांग पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में बजट सेशन के दौरान विपक्ष अपने स्टैंड पर कायम रहेगा।