- रंग लगे नोटों को नहीं लेंगे बैंक, आरबीआई का साफ निर्देश

Meerut। होली पर रंग खेलने के दौरान थोड़ा संभलिए। दरअसल इस बार आरबीआई के निर्देश हैं कि इस बार नोटों पर रंग लगने से वे बेकार हो जाएंगे। उन नोटों को बैंक भी नहीं लेंगे। इस बाबत बैंकों में आरबीआई का सकुर्लर आ चुका है।

इन बातों का रखें ध्यान

- रंगे हुए नए या पुराने नोटों को नहीं लेंगे बैंक

- नोट पर यदि कुछ लिखा भी गया है तो भी बैंक नहीं लेंगे।

- पानी में भीगे नोटों को भी बैंक करेंगे अस्वीकार

तीन दिन बैंक रहेंगे बंद

11 मार्च को माह का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

12 मार्च को रविवार के कारण छुट्टी

13 को होली के त्योहार के कारण छुट्टी

एटीएम पर रहेंगे निर्भर

बैंक बंद होने के कारण शहरवासी एटीएम से पैसा निकालने पर निर्भर रहेंगे। दरअसल, त्यौहार होने के कारण लोगों को पैसे की अधिक आवश्यकता होगी। बैंक बंद हैं इसीलिए लोग एटीएम ने पैसों की निकासी करेंगे। हालांकि इसके लिए बैंकों ने भी तैयारियां कर ली हैं।

वर्जन

आरबीआई के निर्देश आए हैं कि रंग लगा हुआ किसी भी प्रकार का नोट जमा नहीं करना है। इसीलिए लोग होली खेलते समय सावधानी बरतें। लिखा हुआ नोट न लेने का पहले से ही आरबीआई का निर्देश है। तीन दिन बैंक बंद होने के कारण सभी बैंकों को निर्देश जारी किए हैं कि एटीएम में कैश डाल दिया जाए। जिससे त्यौहार में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

अविनाश तांती, लीड बैंक मैनेजर