-मंगलवार को चेंबर भवन में हुई मीटिंग

RANCHI(3 May): बिल्डिंग बायलॉज-ख्00ख् के आधार पर बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करने में रांची नगर निगम की ओर से हो रही कठिनाइयों को लेकर मंगलवार को चेंबर भवन में बैठक हुई। चेंबर सदस्यों ने कहा कि काफी संख्या में निर्धारित शुल्क के साथ आवेदकों ने निगम में आवेदन दिया था, जो पिछले तीन साल से स्वीकृति की प्रतीक्षा में लम्बित है। उन्होंने कहा कि डेवलपर्स ने भू-मालिकों के साथ बिल्डिंग बायलॉज-ख्00ख् के तहत स्वीकृत एफ एआर के आधार पर एग्रीमेंट भी कर लिया था, लेकिन हाल ही में रांची नगर निगम द्वारा झारखंड बिल्डिंग बायलॉज ख्0क्म् के आधार पर पूर्व के सभी लम्बित आवेदकों को फि र से आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है, जो गलत है। निगम के इस निर्देश से बिल्डर्स में काफी असंतोष है।

निर्णय अव्यवहारिक

चेंबर उपाध्यक्ष तुलसी पटेल ने कहा कि निगम का यह निर्णय अव्यवहारिक है, क्योंकि जब एक बार निगम में बिल्डिंग प्लान के लिए सारी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए आवेदकों ने आवेदन किया है। ऐसे में नये बायलॉज का हवाला देकर उन सभी आवेदकों को फि र से आवेदन करने का निर्देश देना अनुचित है। उन्होंने कहा कि होगा यह चाहिए कि जिस तिथि से बिल्डिंग बायलॉज-ख्0क्म् की अधिसूचना प्रकाशित हुई, उस तिथि से आवेदन करनेवाले आवेदकों पर यह नियम प्रभावी होना चाहिए और पूर्व के सभी जमा आवेदनों का निष्पादन पूर्व के बायलॉज के आधार पर होना चाहिए। मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, सह सचिव आनंद गोयल, सदस्य श्यामसुंदर अग्रवाल, रवि भट्ट, रमेश पटेल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।