RANCHI: कैशलेस झारखण्ड की मुहिम में सर्वर का फंसना व स्लो नेटवर्क समस्या को लेकर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्रीज(एफजेसीसीआई) ने केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा को पत्र लिखा। इसमें कहा गया है कि नेटवर्क की समस्या से व्यवसाय और उद्योग जगत को भारी कठिनाई हो रही है। आग्रह किया गया है कि सभी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को उनके नेटवर्क सर्विस को सुदृढ़ और सशक्त बनाने हेतु उचित दिशा-निर्देश जारी करें।

कैशलेस सोसायटी की ओर बढ़ा राज्य

चैंबर महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने पत्र के माध्यम से कहा है कि देश में भ्00-क्000 के प्रचलित नोटों को प्रतिबंधित किये जाने के बाद पीएम मोदी व सीएम के आह्वान पर हमारा राज्य झारखण्ड कैशलेस सोसाईटी की ओर तेजी से बढ़नेवाला पहला राज्य बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री रघुवर दास के आहवान से राज्य में व्यापारिक गतिविधियों का कार्य कैशलेस तरीके से पूर्ण करने की योजनाओं पर राज्य का व्यवसाय और उद्योग जगत निरंतर प्रयास कर रहा है। ऐसे में सभी नेटवर्क सर्विस प्रोवाईडर कंपनियों की की जिम्मेवारी अति महत्वपूर्ण है, लेकिन देश में कैशलेस सोसाईटी को बढावा देने के लिए दृढ़संकल्पित हैं वहीं दूसरी ओर किसी भी कार्य को समय पर पूरा करने में नेटवर्क की समस्या मुख्य रूप से बाधक बनी हुई है। इंटरनेट की धीमी स्पीड और नेटवर्क के बार-बार खराब होने से व्यापारिक लेन-देन और बैंको के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। क् अप्रैल ख्0क्7 से प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) भी लागू होना है। इसके अंतर्गत प्राय: सभी कार्य ऑनलाईन होने हैं।