2017 में गरजा कोहली का बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2017 अभी तक काफी अच्छा गुजरा है। रन मशीन कोहली ने इस साल एकदिवसीय मैचों में जमकर रन बनाए। अभी तो साल खत्म होने में पांच महीने बाकी हैं। लेकिन कोहली ने अपने खाते में ढेर सारे रन जोड़ लिए हैं। श्रीलंकाई धरती पर विराट का बल्ला खूब गरज रहा है। टेस्ट में 3-0 से सफाया करने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद है। कोहली सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्लेबाजी में भी विराट रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।

2017 में कोहली का रिकॉर्ड देखकर कहेंगे,यही है रन मशीन
कोहली का विराट रिकॉर्ड
2017 के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने अभी तक 14 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 96.12 की औसत से 769 रन बनाए हैं। करीब सौ की औसत से रन बनाना अपने आप में एक कीर्तिमान है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें से 550 रन कोहली ने चेज करते हुए बनाए। इसमें उनका औसत 137 पर पहुंच जाता है। कोहली ने इस दौरान दो शतक भी लगाए।

चेज मास्टर है यह बल्लेबाज
जब-जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी है, कोहली ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है। यह भी एक रिकॉर्ड है कि इस साल इंडिया बाद में जब बल्लेबाजी करते हुए मैच जीती है, उसमें कोहली नाबाद रहे हैं। ऐसा एक बार नहीं पांच बार हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ 122 रन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 76, बांग्लादेश के खिलाफ 96, वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 और श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में 82 रन की पारी खेलकर कोहली ने नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk