किंग्स इलेवन ने जीता टॉस
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन ने हरिकेंस को 144 रनों पर सीमित किया और फिर 17.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. जॉर्ज बेली ने 27 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके लगाए जबकि परेरा ने 20 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.

ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी का अहम योगदान
किंग्स इलेवन की जीत में उसके स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (43) का भी अहम योगदान रहा. मैक्सवेल ने 25 गेंदों की तूफानी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए. मनन वोहरा ने 18 और रिद्धिमान साहा ने 11 रन जोड़े.

आगे कुछ ऐसा रहा खेल  
वीरेंद्र सहवाग और डेविड मिलर खाता तक नहीं खोल सके. हरिकेंस की ओर से डगलस बोलिंजर ने दो विकेट लिए जबकि बेन हिल्फेनहाल, बेन लॉफलिन और इवान गुलबिस ने एक-एक सफलता पाई. इससे पहले, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरिकेंस टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 144 रन बनाए. उसके लिए बेन डुंक ने 26, एडेन ब्लीजार्ड ने 27, ट्राविस बिर्ट ने 28 और जोनाथन वेल्स ने 28 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा टिम पेन ने 11 और शोएब मलिक ने 14 रन जोड़े. डुंक की 25 गेंदों की पारी में चार चौके, ब्लीजार्ड की 18 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का, बिर्ट की 21 गेंदों की पारी में एक चौका और दो छक्के तथा वेल्स की 18 गेंदों की पारी में पांच चौके शामिल हैं. मलिक ने 14 गेंदों पर एक चौका लगाया. किंग्स इलेवन की ओर से थिसिरा परेरा ने दो विकेट लिए जबकि परविंदर अवाना, अक्षर पटेल और कर्णवीर सिंह ने एक-एक सफलता अर्जित की.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk