चैंपियंस ट्रॉफी में वो 5 धुरंधर जो भारत को बना सकते हैं चैंपियन

1. विराट कोहली :

विराट कोहली का यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट है जिसमें वह बतौर कप्तान भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। ऐसे में उनके ऊपर मैच जिताने की अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी। कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। बात जब चेज करनी की होती है, तो कोहली से बड़ा चेस मास्टर कोई नहीं। अगर विपक्षी टीम बड़ा स्कोर बनाती है तो कोहली को मध्यक्रम में आकर टीम को मजबूती प्रदान करनी होगी। फॉर्म की बात की जाए, तो आईपीएल 10 में कोहली का बल्ला खामोश रहा था। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में हर किसी को उनसे बड़ी और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद रहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में वो 5 धुरंधर जो भारत को बना सकते हैं चैंपियन

2. रोहित शर्मा :

आईपीएल 10 की विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप की मजबूत कड़ी हैं। ओपनर रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में सक्षम हैं। अगर उनका बल्ला चल गया, तो विरोधी गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगड़ना तय है। टीम को उनसे मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में वो 5 धुरंधर जो भारत को बना सकते हैं चैंपियन

3. हार्दिक पांड्या :

भारत को हार्दिक पांड्या के रूप में एक बेहतरीन आलराउंडर मिला है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी पांड्या हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। खासतौर पर बड़े टूर्नामेंट में हरफनमौला खिलाड़ियों की उपयोगिता बढ़ जाती है। भारत को अगर यह ट्रॉफी जीतनी है तो पांड्या को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। आईपीएल में भी पांड्या ने कई उपयोगी पारियां खेली थीं। ऐसे में दर्शकों को पांड्या पर कुछ ज्यादा ही भरोसा होने लगा है।

चैंपियंस ट्रॉफी में वो 5 धुरंधर जो भारत को बना सकते हैं चैंपियन

4. भुवनेश्वर कुमार :

भुवनेश्वर कुमार इस समय बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल में भुवी ने काफी विकेट चटकाए हैं। अब जब भारत की तरफ से खेलना होगा, तो भुवनेश्वर और निखर कर आ सकते हैं। इंग्लैंड में जहां पिच काफी तेज होती हैं। ऐसी कंडीशन में भुवनेश्वर को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में वो 5 धुरंधर जो भारत को बना सकते हैं चैंपियन

5. जसप्रीत बुमराह :

डेथ ओवरों में परफेक्ट यॉर्कर फेंकने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की मजबूत कड़ी हैं। बुमराह अपनी तेज उछलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। भारत को अपना यह खिताब बचाए रखना है, तो बुमराह का विकेट लेना अहम होगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk