आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने अब तक सबसे अधिक 33 शिकार किए हैं, लेकिन एक जून से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी उनका रिकॉर्ड तोड़कर खुद टॉप पर पहुंच सकते हैं। धोनी ने अब तक 11 मैचों में कुल 15 शिकार किए हैं। उनके नाम 11 कैच और चार स्टंपिंग्स हैं। फिलहाल, दोनी ही संगकारा के सबसे करीब नजर आ रहे हैं। वैसे भी धोनी का यह उनका अंतिम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हो सकता है। वह टेस्ट मैचों से संन्यास ले चुके हैं और वनडे व टी-20 में उनके करियर का अंतिम पड़ाव है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: संगकारा को पछाड़ेंगे धोनी?

दुनिया का यह सबसे लंबा और भारी भरकम क्रिकेटर मारता है आसमान छूते छक्के

 

गिली, बाउचर हो चुके हैं रिटायर
संगकारा ने 22 मैचों में कुल 33 शिकार किए हैं। इसमें संगकारा ने 28 कैच लपके हैं और पांच स्टंप्स किए हैं। संगकारा के बाद आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (25 शिकार, 23 कैच, 2 स्टंप) का नाम आता है, जबकि साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (19 शिकार, 17 कैच, दो स्टंप्स) तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि ये दोनों ही विकेटकीपर अब संन्यांस ले चुके हैं। एक्टिव प्लेयर्स में धोनी के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिनके नाम नौ शिकार हैं। इसके बाद इंडिया के दिनेश कार्तिक और इंग्लैड के इयान मोर्गन (3-3 शिकार) का नाम है।

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने 50 ओवर के मैच में बनाए 364 रन

दुनिया के टॉप 10 बेस्ट क्रिकेट फील्डर्स

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk