लगातार तीसरी बार

आइसीआइसीआइ बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर लगातार तीसरे साल देश की सबसे ताकतवर महिला के रुतबे को बरकरार रखने में कामयाब रही हैं. अमेरिकी कारोबारी पत्रिका फॉ‌र्च्यून की ताजा सूची में एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा दूसरे और और केपजेमिनी इंडिया की अरुणा जयंती तीसरे नंबर पर काबिज हुई हैं. फॉ‌र्च्यून ने देश की 50 सबसे शक्तिशाली महिला कारोबारियों की सूची जारी की है.

हर sector में लेडी़ज रूल

इस सूची में अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइजेज की प्रीति रेड्डी को चौथा और ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड (टैफे) की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन को पांचवां स्थान मिला है. पत्रिका ने बताया कि इंडिया इंक में महिलाओं का प्रतिष्ठित स्थानों पर पहुंचना जारी है. ऐसा किसी खास क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि ऊर्जा एमएनसी से लेकर दुनिया की सबसे बड़ी कॉफी चेन में भी देखा जा सकता है.

छह नई महिला

फॉ‌र्च्यून-50 में इस साल छह नई महिला कारोबारी शामिल हुई हैं. इनमें शेल इंडिया की चेयरपर्सन यास्मीन हिल्टन, आइबीएम इंडिया की एमडी वनिता नारायणन के अलावा अनीता डोंगरे और एलएंडटी इनवेस्टमेंट की सीईओ आशू सुयश व टाटा स्टारबक्स इंडिया की सीईओ अवनी सगलानी दावदा का नाम शामिल है.

top. 10

टॉप-10 में एचटी मीडिया की शोभना भरतिया, बायोकॉन की एमडी एवं चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ, एजेडबी पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की एमडी विनीता बाली और एचएसबीसी इंडिया की प्रमुख नैना लाल किदवई ने जगह बनाई है. इनके अलावा बालाजी टेलीफिल्मस की एकता कपूर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की चित्रा रामकृष्णन और एचडीएफसी की रेणु सूद कर्नाड का नाम भी प्रमुखता से सूची में आया है. फॉ‌र्च्यन ने 50 ताकतवर भारतीय महिला कारोबारियों की सूची पहली बार 2011 में जारी की थी.

Business News inextlive from Business News Desk