- कामनवेल्थ गेम में हैमरथ्रो में इंडिया को कर रहे थे रिप्रजेंट

ALLAHABAD: ग्लास्गो में कामनवेल्थ गेम में भारत को रिप्रजेंट कर रहे हैमर थ्रो प्लेयर चन्द्रोदय सिंह को आठवीं पोजिशन पर संतोष करना पड़ा। इससे उनके समर्थकों को भी निराशा हाथ लगी। इस प्रतिभाशाली प्लेयर से सभी बड़ी उम्मीदें थीं। चंद्रोदय ने मदन मोहन मालवीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सन ख्00म् में एथलेटिक्स ब्वायज हॉस्टल में प्रवेश किया था। इसके बाद एक के बाद एक लगातार कई सारे एचीवमेंट स्टेडियम को दिए। उनसे हॉस्टल प्लेयर के अलावा अन्य लोगों को काफी उम्मीदें थीं।

तीन फाउल के बाद दबाव में

कोच मो रूस्तम खां बताते हैं कि चन्द्रोदय सिंह ने कामनवेल्थ गेम के लिए दिन रात एक कर काफी अच्छी प्रैक्टिस की थी। ट्यूजडे को शुरुआत में वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था लेकिन प्रदर्शन के दौरान ही उसका तीन फॉउल हो गया जो उसके लिए काफी नुकसान दायक रहा। इसके बाद से वह काफी डाउन होता चला गया। यहीं वजह रही कि अंत समय में म्7.9 मीटर पर हैमर थ्रो कर आठवीं पोजिशन पर संतोष करना पड़ा। बता दें कि चन्द्रोदय प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। वह यूथ कामनवेल्थ, जूनियर नेशनल में रिकार्ड, आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रिकार्ड समेत कई अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए मेडल प्राप्त कर चुके हैं।