-राज्य स्तरीय काउंसलिंग तीन जुलाई से

-विद्यापीठ के तीनों सेंटर्स पर काउंसलिंग की सुविधा

VARANASI

संयुक्त राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के लिए एडमिशन का अब भी एक मौका है। परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय एक बार फिर तीन जुलाई से पांच जुलाई तक बीएड की काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सभी नोडल केंद्रों से निर्देश दिए जा चुके हैं।

ऐसे में जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणवश अब तक काउंसलिंग में भाग नहीं ले सके या सम्मिलित हुए लेकिन सीट लॉक नहीं कर सके अथवा फीस नहीं जमा कर सके। वह दोबारा होने वाली काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं। शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को वेबसाइट से काउंसिलिंग लेटर अपलोड करना होगा। वहीं जनपद में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीनों सेंटरों पर काउंसलिंग कराने की सुविधा मिलेगी। विधि संकाय के समन्वयक डॉ। चतुर्भुज नाथ तिवारी ने बताया कि अभ्यर्थी काउंसलिंग लेटर के आधार पर काउंसिलिंग करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के नाम का भ्00 रुपये व भ्क्ख्भ्0 रुपये का अलग-अलग बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। शून्य शुल्क पर दाखिला का दावा करने वाले अनुसूचित जाति व जन जाति संवर्ग के अभ्यर्थियों को भ्00 व भ्000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। साथ ही उन्हें तीन वर्ष के भीतर का आय प्रमाणपत्र भी अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।

इन प्रमाणपत्रों की जरूरत

-काउंसलिंग लेटर।

-बैंक ड्राफ्ट।

-समस्त प्रमाणपत्रों की मूल व छाया प्रति।

-जाति व आय प्रमाण पत्र।

-निवास प्रमाणपत्र।

रैंकवार काउंसलिंग की डेट

-0फ् जुलाई को 0क् से लेकर 90,000 रैंक तक।

-0ब् जुलाई को 90,00क् से क्80,000 रैंक तक।

0भ् जुलाई को क्80,00क् से लेकर अंतिम रैंक तक।