मोबाइल नंबर भरना होगा

चारधाम तीर्थयात्रियों की यात्रा को कुशल एवं मंगलमय बनाने के लिये वहां के प्रशासन ने इसबार खास पहल की हैं. अब यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा. वे वहां के मौसम से लेकर हालातों से पल पल रूबरू होते रहेंगे. इस संबंध में आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने बताया कि यह सुविधा यात्रियों के हित में हैं. इसके लिये देहरादून आईजी गढ़वाल संजय गुंज्याल ने खुद वहां का निरीक्षण किया है. वहां से लौटने के बाद उनका कहना है कि अब यात्रियों को चेक पोस्ट पर रजिस्ट्रेशन कराते समय अपना वो मोबाइल नंबर भरना होगा जो यात्रा के दौरान उनके साथ रहेगा. जिससे अब वे वहां के जाम लगने, भूस्खलन, मौसम खराब होने जैसी जानकारी एसएमएस के जरिये पाते रहेंगे.

पल पल की जानकारी रख रहे

इस सुविधा के शुरू हो जाने से यात्रियों को अब वहां पर भटकना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा वहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिये पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भारी संख्या में पुलिस कर्मी व सुरक्षा कर्मी तैनात किये जा रहे हैं. इतना ही नहीं वहां पर प्रशासनिक अफसर भी पल पल की जानकारी रख रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि ही केदारनाथ व बदरीनाथ में पुलिस थाना खोल दिया, ताकि यहां पर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी होतो वह इसकी शिकायत यहां दर्ज करा सकें. वहीं चार धाम यात्रा के दौरान यात्रियों के लिये किये जा रहे इंतजाम से यात्री काफी खुश हैं. उनका कहना है कि पहली बार एसएमएस जैसी सर्विस शुरू होने से कम से कम नयी जगह पर उन्हें परेशान तो नहीं होना पड़ेगा.

Hindi News from India News Desk

Business News inextlive from Business News Desk