-राज्यसभा इलेक्शन-2012 में हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में आरोपी हैं सीता सोरेन

-सीता के अलावा उनके सहयोगी राजेंद्र मंडल पर भी हुआ है चार्जफ्रेम

>

RANCHI (16 April) : सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने वेडनसडे को जामा की झामुमो एमएलए सीता सोरेन व राजेंद्र मंडल पर चार्जफ्रेम किया है। चार्जफ्रेम होने के बाद अब गवाहों के बयान कलमबद्ध किए जाएंगे। सीता सोरेन पर राज्यसभा इलेक्शन-ख्0क्ख् में हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा था। सीता सोरेन की होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी की गई।

चार जून ख्0क्फ् को फाइल हुई थी चार्जशीट

चार जून ख्0क्फ् को सीबीआई ने सीता सोरेन, राज्यसभा इलेक्शन के इंडिपेंडेंट कैंडीडेट आरके अग्रवाल, पवन धूत, सीता सोरेन के पिता बी मांझी, सीता के एक सहयोगी राजेंद्र मंडल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई का कहना था कि इंडिपेंडेंट कैंडीडेट आरके अग्रवाल ने डेढ़ करोड़ रुपए में वोट देने के लिए सीता सोरेन को तैयार किया था। अग्रवाल से यह रकम सीता के पिता बी मांझी ने लिया था। इससे पहले राज्यसभा इलेक्शन-ख्0क्ख् के हॉर्स ट्रेडिंग मामले में हाईकोर्ट ने सीबीआई को निष्पक्ष जांच करने को कहा था। अदालत ने सीबीआई को इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने का आदेश भी दिया था। इस मामले में सीबीआई की टीम ने सीता सोरेन के घर पर कुर्की की कार्रवाई भी की थी। कुर्की करने के बाद सारे सामानों को धुर्वा थाना ले जाया गया था। बाद में सीता सोरेन ने इस मामले में कोर्ट में सरेंडर किया था।