न जाने कैसे-कैसे तरीके

वायरलेस चार्जिंग से लेकर फोन सेटिंग तक कई ऐसे फीचर्स हैं जो फोन बैटरी को बचा सकते हैं। लेकिन अगर बैटरी पूरी डिस्चार्ज ही हो जाए तब क्या किया जाए। इसको लेकर कई तरीके बताए जाते रहे हैं। कोई गमलों से तो कोई नींबू से फोन चार्ज करने का अजीबोगरीब तरीका बताता है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं आग से आईफोन चार्ज करने की।

फॉस्ट चार्जिंग की सुविधा

आईफोन को आग से चार्ज करने के​ लिए एक बेहद ही अनोखे यूएसबी डिवाइस का आविष्कार किया गया है। इसका नाम है FlameStower USB। यूट्यूब पर एक शख्स जॉनाथान मॉरिशन ने इस फायर चार्जर के बारे में पूरी जानकारी दी है। वीडियो में देखकर आपको हैरानी होगी ​कि यह चार्जर आईफोन को काफी तेजी से चार्ज कर रहा है।

कैसे करता है काम

आईफोन को चार्ज करने के लिए सबसे पहले एक आग जला लें। और फिर वीडियो में दिखाए गए एक चौड़ी सी पत्ती को आग में डाल दें। यह थर्मल एनर्जी को बनाता है। यह पावर को जेनरेटर में ट्रांसफर करता है। वहीं आगे एक बर्तन में पानी होता है जो जेनरेटर को ठंडा करता है। यह चार्जर इतनी बिजली पैदा कर देता है कि आप आईफोन को चार्ज कर सकें। वहीं मॉरिसन का यह भी कहना है कि यह तकनीक उन जगाहों पर कारगार साबित हो सकती है यहां फोन चार्ज करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होती।

inextlive from Technology News Desk