PATNA : बिहार स्टाफ सलेक्शन कमिशन एग्जाम के क्वेश्चन पेपर लीक मामले में सोमवार को दो लोगों के खिलाफ एसआईटी ने निगरानी की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किया। ये दो लोग फिलहाल बेउर जेल में बंद हैं और गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं। इनमें एक प्रिंटिंग प्रेस का मालिक विनीत अग्रवाल है तो दूसरा इनका मैनेजर अजय है।

दरअसल, इन दोनों को एसआईटी की टीम ने अहमदाबाद जाकर गिरफ्तार किया था। इनके पास बीएसएससी का क्वेश्चन पेपर छापने की जिम्मेदारी थी। सबसे खास बात ये थी कि विनीत अग्रवाल की बात इवैल्यूएटर अनंत प्रीत सिंह बरार से होती थी। जबकि नियमों के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और इवैल्यूएटर के बीच कोई कनेक्शन नहीं होना चाहिए था। एक-दूसरे की पहचान को गुप्त रखना था। इन दोनों का लगातार बात करना ही सब कुछ बयां कर दिया। एसआईटी की जांच में इन दोनों के बातचीत के पुख्ता सबूत मिले थे। जिसके बाद ही इन्हें गिरफ्तार किया गया।