PATNA : बीएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपियों के गिरफ्तारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद एसआईटी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को एसआईटी ने इस मामले में अपना पहला चार्जशीट पवन कुमार और बिपिन कुमार के खिलाफ निगरानी कोर्ट में दाखिल कर दिया था।

अब इस मामले में एसआईटी जल्द ही अपनी दूसरी चार्जशीट निगरानी कोर्ट में दाखिल करेगी। दूसरा चार्जशीट जेल में बंद बीएसएससी के पूर्व सेक्रेटरी परमेश्वर राम और डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश कुमार के खिलाफ दाखिल किया जाएगा। एसआईटी में शामिल अधिकारी के अनुसार परमेश्वर राम और अविनाश के खिलाफ दो से तीन दिनों के अंदर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इस केस में जैसे-जैसे आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वैसे-वैसे उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट को दाखिल कर दिया जाएगा। आगे की कड़ी में बड़ा नाम जेल में बंद बीएसएससी के पूर्व चेयरमैन व आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार का है। इनके अलावे भी कई लोग इस मामले में पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की जाएगी।