आइएस आतंकियों के निशाने पर रही वीकली व्यंग फ्रेंच मैग्जीन शार्ली अब्दो अपने पूरे जलवे के साथ वापस आ गयी है. आतंकी हमले के बाद स्पेशल इश्यू रिलीज होने के बाद से पहली बार स्टैंड पर उसका नया अंक आया है. इस अंक में ‘वी आर बैक’ कह के नियमित वापसी का ऐलान किया गया है. निर्भीक मैग्जीन के नए अंक में भी पोप, जिहादी और फ्रेंच कट्टरपंथी नेता मरीन ले पेन के व्यंगात्मक कार्टून हैं.

जैसा की सभी जानते हैं कि 7 जनवरी को पेरिस में शार्ली अब्दो के हेडक्वाटर पर हुए आतंकी हमले में 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें चार फेमस कार्टूनिस्टों समेत कई पत्रकार मारे गए थे. मोहम्मद साहब और आइएस आतंकी बगदादी के कार्टून छापने पर ये हमले हुए थे.

 

इस व्यंग पत्रिका के नए चीफ एडिटर गेरार्ड बीयर्ड ने इस महीने की शुरूआत में ही कहा था कि हमें थोड़ा वक्त और आराम चाहिए था. मेरी तरह कुछ ऐसे लोग भी थे जो तुरंत काम शुरू करना चाहते थे और कुछ ऐसे भी रहे जो कुछ और समय चाहते थे. इसलिए हमने बीच का रास्ता निकाला और वीकली मैग्जीन को नियमित रूप से 25 फरवरी से फिर शुरू कर दिया.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk